वर्तनी (Part – IV)Total Questions: 501. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)](a) अध्यन(b) अधयन(c) अध्ययन(d) आध्यनCorrect Answer: (c) अध्ययनSolution:'अध्ययन' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।2. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)](a) उतरदाई(b) उत्तरदायी(c) उतरदायी(d) उत्तरदाईCorrect Answer: (b) उत्तरदायीSolution:'उत्तरदायी' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।3. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains), 2010 UP-TET Exam 1ˢᵗ Paper (I-V), 2011](a) अन्ताक्षरी(b) अन्त्याक्षरी(c) अन्ताक्षिरी(d) अन्ताक्षिणीCorrect Answer: (b) अन्त्याक्षरीSolution:'अन्त्याक्षरी' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।4. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)](a) अधीकार(b) अनुशरण(c) अध्ययन(d) अगामीCorrect Answer: (c) अध्ययनSolution:'अध्ययन' वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है। अधीकार, अनुशरण एवं अगामी अशुद्ध हैं, जिनके शुद्ध रूप क्रमशः अधिकार, अनुसरण एवं आगामी हैं।5. दिन रात अधययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिए। [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016](a) आध्यन(b) अध्ययन(c) अध्यन(d) अद्ध्यनCorrect Answer: (b) अध्ययनSolution:रेखांकित शब्द की शुद्ध वर्तनी 'अध्ययन' है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।6. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [UP-TET Exam 1ˢᵗ Paper (I-V), 2015](a) अन्तर्राष्ट्रीय(b) अन्तरराष्ट्रीय(c) अन्र्तराष्ट्रीय(d) अन्तराष्ट्रीय(e) (a&b)Correct Answer: (e) (a&b)Solution:अन्तर्राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय दोनों शब्द सही हैं। जब राष्ट्र के अन्दर के लिए यह प्रयुक्त किया जाएगा, तो अन्तर्राष्ट्रीय होगा, परन्तु जब राष्ट्रों के मध्य यह शब्द प्रयुक्त होगा, तब अन्तरराष्ट्रीय होगा।7. निम्न विकल्पों में से सही शब्द चुनिए। [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) पुनरजागरण(b) पुर्नजागरण(c) पुनर्जागरण(d) पुनरजागरनCorrect Answer: (c) पुनर्जागरणSolution:शुद्ध शब्द 'पुनर्जागरण' है। शेष अशुद्ध है।8. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2018](a) सौहार्द(b) सौहार्द(c) सौहाद(d) सौहाद्रCorrect Answer: (b) सौहार्दSolution:'सौहार्द' शुद्ध वर्तनी है। शेष अशुद्ध हैं।9. शुद्ध शब्द है- [UPSSSC (JE) Exam, 2015](a) अनाधिकार(b) अहिल्या(c) अन्तर्ध्यान(d) उपर्युक्तCorrect Answer: (d) उपर्युक्तSolution:'उपर्युक्त शुद्ध शब्द है, शेष शब्दों के शुद्ध रूप हैं-अनाधिकार-अनधिकार, अहिल्या-अहल्या, अन्तर्ध्यान अन्तर्धान।10. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2018, U.P.S.D.I., 2006, PGT, 2002](a) ऊपरोक्त(b) अपरियुक्त(c) ऊपरयुक्त(d) उपर्युक्तCorrect Answer: (d) उपर्युक्तSolution:विकल्प (d) में प्रस्तुत वर्तनी शुद्ध है, जबकि शेष शब्दों की वर्तनी त्रुटिपूर्ण हैं।Submit Quiz12345Next »