Correct Answer: (b) A-4, B-1, C-2, D-3
Solution:• बेतूल (Betul) : यह मध्य प्रदेश का एक जिला है। ताप्ती नदी (Tapti River) का उद्गम इसी जिले के मुल्ताई नामक स्थान से होता है।• जगदलपुर (Jagdalpur) : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का एक नगर है जो इंद्रावती नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित है।
• जबलपुर (Jabalpur) : मध्य प्रदेश का एक जिला है। इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय जबलपुर है। यह नर्मदा नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
• उज्जैन (Ujjain) : यह प्राचीनतम नगर है। यह क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है।