श्रृंखला (SERIES) (TYPE – V) (01 to 50)Total Questions: 501. यदि निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय आंश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायीं ओर से तेरहवें अक्षर से दाईं ओर पाँचवाँ वर्ण कौन-सा होगा? [आरआरबी अहमदाबाद नन-टेक्निकल परीक्षा 06.05.1997]ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ(1) U(2) W(3) V(4) TCorrect Answer: (3) VSolution:वर्णमाला के द्वितीय अर्द्धांश को पलटने पर नया क्रम-ABCDEFGHIJKLMZYXWVUTSRQPONइस नए क्रम में बायीं ओर से तेरहवें वर्ण के दाएँ पाँचवाँ वर्ण V है। संकेत : वर्णमाला-क्रम के बाएँ (13 + 5) = 18 वाँ वर्ण2. 'LIBRALISATION' शब्द के पहले तथा आठवें अक्षरों को आपस में बदल दिया जाता है, उसी प्रकार दूसरे को नौवें के साथ, तीसरे को दसवें के साथ बदल दिया जाता है और यदि यह सिलसिला जारी रहे तो परिणामी शब्द के बायें से नौवें अक्षर से चौथा बायें अक्षर होगा- [आरआरबी महेंद्रूघाट, पटना गुड्स गार्ड परीक्षा 02.02.1998](1) S(2) E(3) Ο(4) BCorrect Answer: (3) ΟSolution:3. अगर EXTRAVAGANZA शब्द में ऐसे सभी अक्षरों की जगह जो सम संख्यक स्थिति क्रम पर आते हैं 3 का अंक रख दें तथा उन सभी अक्षरों की जगह जो विषम स्थिति क्रम पर आते हैं 7 बदल कर रख दें तो उस सम्पूर्ण शब्द में सभी 3 और सभी 7 का कुल योग क्या होगा? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998](1) 57(2) 42(3) 60(4) 12(5) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (4) 12Solution:4. अगर घड़ी के डायल पर मुद्रित 1 से 12 तक अंकों को इस तरह से बदल कर उनकी जगह अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर रखें जाये कि 1 के स्थान पर K हो 2 के स्थान पर L हो और यही क्रम चलता रहे तो निम्न में से कौन-सा अक्षर 8 के स्थान पर आयेगा? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998](1) Q(2) R(3) S(4) P(5) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (2) RSolution:5. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में कितने 'B' ऐसे हैं जिनके ठीक बाद में 'G' है परंतु 'G' के बाद 'S' नहीं है? [आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 13.05.2012]BGSOBRNOBGNSOLTBGQTDBGUWXBGF(1) 4(2) 3(3) 2(4) 5Correct Answer: (1) 4Solution:6. निम्नलिखित अक्षर-अक क्रम को ध्यान से देखें और उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें। [आरआरबी त्रिवेन्द्रम नन-टेक्निकल परीक्षा 26.06.1997]A G L 2 O K W C 3 R M N P D 4H S T Y O E 6 Q U N F B K V 8यदि दाई ओर से आरम्भ करके घड़ी के प्रत्येक स्थान के अंक को श्रृंखला के अक्षर या अंक से विस्थापित किया जाय, इस प्रकार की 1 को 8 विस्थापित करें, तो कौन-सा अंक 7 को विस्थापित करेगा?(1) H(2) 9(3) U(4) TCorrect Answer: (3) USolution:7. निम्नलिखित अक्षर-अक क्रम को ध्यान से देखें और उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें। [आरआरबी त्रिवेन्द्रम नन-टेक्निकल परीक्षा 26.06.1997]A G L 2 O K W C 3 R M N P D 4H S T Y O E 6 Q U N F B K V 8यदि पहले आंश को उल्टे क्रम में लिखा जाए तो कौन-सा अंक/अक्षर आपके दाईं ओर से 21 वें अंक/अक्षर के दाएँ से तीसरे स्थान पर होगा?(1) P(2) U(3) L(4) WCorrect Answer: (3) LSolution:4 D PNM R 3 C W K/21 O 2L/3 G A H S T Y O E 6 Q U N F BKV8दायीं ओर से 21वें अंक/अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर/अंक L है।8. निम्नलिखित अक्षर-अक क्रम को ध्यान से देखें और उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें। [आरआरबी त्रिवेन्द्रम नन-टेक्निकल परीक्षा 26.06.1997]A G L 2 O K W C 3 R M N P D 4H S T Y O E 6 Q U N F B K V 8यदि प्रत्येक दूसरे स्थान को 2 से आरंभकरते हुए हटा दिया जाए तो निम्न में से बाईं ओर से 12 वें स्थान से पाँचवाँ कौन होगा?(1) M(2) V(3) S(4) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (4) इनमें से कोई नहींSolution:A G L 2 O K W C 3 R M N P D 4H S T Y O E 6 Q U N F B K V 812 वें स्थान से पाँचवाँ सतरहवाँ होगा, जो कि वर्णमाला से बाहर चला जायेगा।9. अक्षर L, M, N, O, P, Q, R, S और T को पूर्णांक 1 से 9 द्वारा रूपान्तरित किया जाता है लेकिन इसके क्रम के अनुसार नहीं। 4, P को दर्शाता है। P और T के बीच अंतर 5 है। N और T के बीच अंतर 3 है। N कौन-सा पूर्णांक दर्शाता है? [आरआरबी सिकंदराबाद गुड्स गाई परीक्षा 15.07.2001](1) 7(2) 5(3) 4(4) 6Correct Answer: (4) 6Solution:P = 4T = 5 + 4 = 9N = 9 - 3 = 610. शब्द 'TRIANGLE' में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच यहाँ उतने अक्षर हैं जितने कि वर्णमाला में होते हैं ? [आरआरबी जम्मू कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 06.01.2002](1) चार(2) तीन(3) दो(4) एकCorrect Answer: (2) तीनSolution:Submit Quiz12345Next »