समय ,चाल और दूरी (Part-VIII)Total Questions: 101. अमिता अपने घर से 3½ किमी/घंटा की चाल से यात्रा करती है और 6 मिनट की देरी से अपने स्कूल पहुँचती है। अगले दिन वह 4½ किमी/घंटा की चाल से यात्रा करती है और स्कूल 10 मिनट पहले पहुँचती है। उसके घर और स्कूल के बीच की दूरी क्या है? [SSC CGL Tier II (16/11/2020)](a) 5.4 km(b) 5.6 km(c) 4.8 km(d) 4.2 kmCorrect Answer: (d) 4.2 kmSolution:2. H और O स्थानों के बीच की दूरी D इकाई है। H से O तक जाने में एक व्यक्ति निर्धारित समय में S इकाई की औसत चाल को प्राप्त करता है। यदि वह 60 किमी/घंटा की चाल से यात्रा करे, तो उसे सामान्य की तुलना में 20 मिनट अधिक समय लगेगा और वह यदि वह 75 किमी/घंटा की चाल से यात्रा करे, तो वह 44 मिनट पहले पहुँचेगा। D और S के संख्यात्मक मान का जोड़ है। [SSC CHSL 13/10/2020 (Afternoon)](a) 358(b) 384(c) 376(d) 344Correct Answer: (b) 384Solution:3. दो ट्रेनें एक ही समय में स्टेशनों A और B से शुरू होती हैं, जो 1800 किमी की दूरी पर हैं और क्रमशः 44 किमी/घंटा और 46 किमी/घंटा की औसत चाल से एक दूसरे की ओर बढ़ती हैं। ट्रेनें कहां मिलेंगी ? [SSC CHSL 16/10/2020 (Afternoon)](a) स्टेशन A से 920 कि.मी.(b) स्टेशन B से 900 कि(c) स्टेशन A से 880 कि.मी.(d) स्टेशन B से 880 कि.मी.Correct Answer: (c) स्टेशन A से 880 कि.मी.Solution:4. 6 किमी/घंटा की चाल से दौड़ने वाले एक कुत्ते को 75 मीटर भुजा के वर्ग के चारो तरफ दौड़ने में कितना समय (मिनट में) लगेगा? [SSC CHSL 19/10/2020 (Evening)](a) 2.5(b) 3.6(c) 3(d) 1.8Correct Answer: (c) 3Solution:5. एक ट्रेन को 80 किमी / घंटा की चाल से एक निश्चित दूरी तय करने में 45 मिनट का समय लगता है। यदि चाल 125% बढ़ जाती है, तो ट्रेन को उसी दूरी के 8/5 भाग को तय करने में कितना समय (मिनट) लगेगा? [SSC CHSL 26/10/2020 (Morning)](a) 25(b) 30(c) 32(d) 28Correct Answer: (c) 32Solution:6. रवि अपने स्कूल के लिए अपनी साइकिल से 8: 20 बजे अपने घर से निकलता है। यदि वह 10 किमी/घंटा की चाल से अपनी साइकिल चलाता है, तो वह अपने स्कूल 8 मिनट देरी से पहुंचता है और अगर वह 16 किमी/घंटा की चाल से साइकिल चलाता है, तो वह अपने स्कूल 10 मिनट पहले पहुँचता है। स्कूल शुरू होता है: [SSC CHSL 18/03/2020 (Morning)](c) 9:00 a.m.(a) 8:50 a.m.(b) 8:40 a.m.(d) 9:40 a.m.Correct Answer: (c) 9:00 a.m.Solution:7. स्थान A और B 144 किमी दूर हैं। दो कारें एक ही समय चलना शुरू करती हैं, पहली कार A से तथा दूसरी कार B से। ये वे समान दिशा में चलती हैं, तो वे 12 घंटों के बाद मिलती हैं, लेकिन यदि वे एक-दूसरे की ओर चलती हैं, तो 9/8 घंटे के बाद मिलती हैं। तीव्र गति से चलने वाली कार की चाल (किमी/घंटा में) कितनी है ? [SSC CGL 04/04/2020 (Evening)](a) 70(b) 72(c) 60(d) 64Correct Answer: (a) 70Solution:8. एक छात्र को 4 किमी / घंटा की चाल से चलते हुए घर से विद्यालय पहुँचने में 1.25 घंटे लगते हैं। विद्यालय से घर तक इतनी ही दूरी तय करने के दौरान समय में 25% कटौती करने के लिए उसे अपनी चाल में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए ? [SSC CGL 06/03/2020 (Morning)](a) 45%(b) 50%(c) 25%(d) 33⅓ %Correct Answer: (d) 33⅓ %Solution:9. दो साइकिलिस्ट X और Y स्थान A से एक ही समय पर चलते हैं तथा B की तरफ क्रमशः 6 किमी/घंटा और 8 किमी/घंटा की चाल से जाते हैं। अपनी यात्रा के दौरान 15 मिनट तक रुकने के बाद भी, Y, X से 10 मिनट पहले पहुँच जाता है। स्थान A और B के बीच की दूरी (km) है। [ SSC CGL 06/03/2020 (Afternoon)](a) 10(b) 16.5(c) 8(d) 6Correct Answer: (a) 10Solution:10. दो कारें A तथा B दिल्ली से क्रमशः 8 : 30 a.m एवं 9 a.m में शिमला जाने के लिए खुलती है। वे क्रमशः 40 किमी/घंटा तथा 50 किमी/घंटा की चाल से यात्रा करती हैं। दोनों कारें दिल्ली से कितने किलोमीटर की दूरी (km) पर एक साथ होंगी ? [SSC CGL 07/03/2020 (Morning)](a) 200(b) 45(c) 100(d) 5Correct Answer: (c) 100Solution:Submit Quiz