लाभ और हानि (SSC) (Part-II)

Total Questions: 50

1. वस्तु A और वस्तु B के लागत मूल्य क्रमशः रु 1200 एवं रु 1600 है। वस्तु का विक्रय मूल्य रु 1380 है तथा दोनों वस्तुओं को बेचने पर कुल लाभ 25% है। वस्तु B को बेचने पर लाभ प्रतिशत कितना है? [SSC MTS 05/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 32.5
Solution:

2. एक वस्तु 6500 रुपये में बेची गयी ताकि 4% का लाभ हो। एक अन्य वस्तु जिसका क्रय मूल्य 3750 रुपये है, उसे 4% की हानि पर बेचा गया। पूरे लेन-देन में कुल लाभ या हानि का प्रतिशत ज्ञात करें [SSC MTS 05/08/2019 (Morning)]

Correct Answer: (d) लाभ 1%
Solution:

3. एक व्यक्ति ने तीन वस्तुओं में से प्रत्येक को 3000 रुपये में खरीदा। उसने इन वस्तुओं को क्रमशः 10% लाभ, 5% लाभ और 15% हानि पर बेचा। उसके द्वारा प्राप्त कुल लाभ/हानि ज्ञात करें ? [SSC CHSL 08/07/2019 (Evening)]

Correct Answer: (d) कोई लाभ / हानि नहीं
Solution:

4. एक व्यक्ति किसी वस्तु को 12% लाभ पर बेचता है। यदि उसने इसे 12% कम में ख़रीदा होता और इसे 9 रुपये कम में बेचा होता, तो उसे 27% का लाभ होता । इस वस्तु का वास्तविक क्रय मूल्य ज्ञात करें ? [SSC CGL 07/06/2019 (Evening)]

Correct Answer: (d) 3,750
Solution:

5. सुषमा ने 6 मेज और 12 कुर्सियों को 12000 रुपये में क्रय किया। उसने मेजों को 15% लाभ पर तथा कुर्सियों को 10% हानि पर बेच दिया। यदि उसका कुल लाभ 300 था, तो मेजों की कुल कीमत ज्ञात करें ? [SSC CGL 07/06/2019 (Morning)]

Correct Answer: (a) 6000
Solution:

6. अभि ने दो वस्तुओं को 624 रुपये में ख़रीदा । उसने एक को 14% की हानि तथा दूसरी को 14% लाभ पर बेच दिया। यदि दोनों वस्तुओं का विक्रय मूल्य समान है, तो उनके क्रय मूल्य में अंतर (रुपये में) ज्ञात करें। [SSC CGL 06/06/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 87.36
Solution:

7. एक वस्तु की अंकित कीमत 315 रुपये है। इसे 288 रुपये में बेचा जाता है। यदि 4% की हानि होती है, तो इस वस्तु की अंकित कीमत लागत कीमत से कितना प्रतिशत अधिक रखी गयी है [SSC CGL 04/06/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 5
Solution:

8. एक व्यक्ति ने कोई वस्तु 15% हानि पर बेची। यदि उसने इसे 30.60 रुपये अधिक में बेचा होता, तो उसे 9% का लाभ होता । 10% का लाभकमाने के लिए, उसे इस वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए था ? [SSC CGL 04/06/2019 (Morning)]

Correct Answer: (a) Rs. 140.25
Solution:

9. A ने 54.50 रुपये प्रति किलो की दर से 38 किलो ग्राम चावल, 62 रुपये प्रति किलो की दर से 45 किलो चावल और 48 रुपये प्रति किलो की दर से 55 किलो ग्राम चावल ख़रीदा। उसने मिश्रण को 65 रुपये/किलो ग्राम की दर से बेचा। उसके लाभया हानि का प्रतिशत है - [SSC CPO 16/03/2019 (Morning)]

Correct Answer: (c) लाभ 19.6
Solution:

10. तीन साझेदार A, B और C लाभ और हानि का अनुपात 3 : 4 : 7 में बांटते हैं यदि 30% कर लगाने से पहले वार्षिक लाभ 1,10,166 है, तो कर के बाद B का लाभांश क्या होगा ? [SSC CPO 16/03/2019 (Morning)]

Correct Answer: (c) Rs.22033.20
Solution: