लाभ और हानि (SSC) (Part-VI)Total Questions: 501. सुखेन ने बिक्री के लिए कुछ खराब होने वाली वस्तुए खरीदी लेकिन उनमें से 15% वस्तुएं बेची नहीं जा सकी और खराब हो गई। हालांकि, सुखेन बाकी वस्तुओं को उस मूल्य पर बेचने में सफल रहा जिससे उसे 19% का कुल लाभ अर्जित करने में मदद मिली। सुखेन ने खराब न होने वाली प्रत्येक वस्तु को क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर बेचा ? [SSC CHSL 04/08/2023 (4th Shift)](a) 40%(b) 42%(c) 34%(d) 36%Correct Answer: (a) 40%Solution:2. एक खिलौना कार का अंकित मूल्य र 600 है। दुकानदार उस खिलौना कार पर 4% की छूट देता है और फिर भी 28% का लाभ अर्जित करता है। खिलौना कार का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 04/08/2023 (4th Shift)](a) ₹460(b) ₹420(c) ₹480(d) ₹450Correct Answer: (d) ₹450Solution:3. एक प्रसिद्ध ब्रांड ने अपने माल को क्रय मूल्य से 40% अधिक पर अंकित किया परंतु ग्राहकों को UPI भुगतान करने पर 7.5% की छूट देता है। यदि ग्राहक UPI द्वारा भुगतान करके एक शर्ट खरीदने के लिए ₹1,813 का भुगतान करता है, तो एक शर्ट पर कितना वास्तविक लाभ होता है? [SSC CHSL 07/08/2023 (3rd Shift)](a) ₹413(b) ₹348(c) ₹378(d) ₹393Correct Answer: (a) ₹413Solution:4. एक टी-शर्ट का अंकित मूल्य ₹560 है। दुकानदार कृष्णा 16% की छूट देता है और 12% का लाभ अर्जित करता है। यदि कोई छूट ना दी जाए तो कृष्णा को कितना लाभ होगा ? [SSC CHSL 07/08/2023 (3rd Shift)](a) 16 ⅔ %(b) 31 ⅑ %(c) 33 ⅓ %(d) 11 ⅑ %Correct Answer: (c) 33 ⅓ %Solution:5. एक व्यक्ति ने ₹2,000 प्रति पेटी के मूल्य से अंगूर की दस पेटियां खरीदीं। प्रत्येक पेटी में 20 किलो अंगूर थे। उसने प्रत्येक पेटी को ₹ 2,500 प्रति पेटी की दर से बेच दिया। लेकिन कुल मिलाकर 10 किलो अंगूर खराब हो गए। इसके अलावा उसने परिवहन शुल्क के रूप में ₹ 1,000 का भुगतान किया। उसका लाभ या हानि ज्ञात कीजिए । [SSC CHSL 07/08/2023 (4th Shift)](a) लाभ ₹2,050(b) हानि ₹ 1,000(c) लाभ ₹2,750(d) हानि ₹1,500Correct Answer: (c) लाभ ₹2,750Solution:6. पवन ₹16,875 में 70 वस्तुएँ खरीदता है और उन्हें 5 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हानि पर बेचता है। एक वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा? [SSC CHSL 08/08/2023 (1st Shift)](a) ₹220(b) ₹230(c) ₹235(d) ₹225Correct Answer: (d) ₹225Solution:7. एक व्यापारी को क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर अपनी वस्तुओं का मूल्य अंकित करना चाहिए ताकि 25% की छूट देने के बाद भी उसे 5% का लाभ हो ? [SSC CHSL 08/08/2023 (1st Shift)](a) 35%(b) 32%(c) 50%(d) 40%Correct Answer: (d) 40%Solution:8. श्याम ने 16 कलमों का एक पैकेट खरीदा, जिसके साथ उसे 4 कलम मुफ्त मिले। उसने उसका मूल्य, क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित किया। यदि उसने कोई छूट नहीं दी और सभी 20 कलमों को इसी मूल्य पर बेच दिया, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या था? [SSC CHSL 08/08/2023 (2nd Shift)](a) 37 ½ %(b) 50%(c) 36%(d) 48%Correct Answer: (b) 50%Solution:9. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 25% की छूट देकर एक मेज बेचता है और 80% का लाभकमाता है। यदि वह उसी मेज को 40% की छूट पर बेचता है, तो उसका नया लाभ क्या है? [SSC CHSL 08/08/2023 (3rd Shift)](a) 31%(b) 44%(c) 33%(d) 41%Correct Answer: (b) 44%Solution:10. 240 वस्तुओं का क्रय मूल्य x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि लाभ 20% है, तो x का मान ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 09/08/2023 (2nd Shift)](a) 200(b) 21(c) 180(d) 240Correct Answer: (a) 200Solution:Submit Quiz12345Next »