लौह एवं इस्पात उद्योग (उद्योग)

Total Questions: 19

1. राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (a) क्योंझर से
Solution:राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क ओडिशा के सुंदरगढ़ और क्योंझर अथवा केंदुझार जिलों से प्राप्त होता है।

2. भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाए गए थे? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला
Solution:स्वतंत्रता पश्चात भारत की द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भारी एवं आधारभूत उद्योगों पर विशेष बल दिया गया। इसी के अंतर्गत राउ रकेला (ओडिशा), भिलाई (वर्तमान छत्तीसगढ़), दुर्गापुर (प. बंगाल) इस्पात संयंत्रों की स्थापना क्रमशः जर्मनी, तत्कालीन सोवियत संघ (वर्तमान रूस) तथा ब्रिटिश सहयोग (U.K.) से की गई। तीनों इस्पात संयंत्रों की प्रथम ब्लास्ट फर्नस वर्ष 1959 में चालू हुआ।

3. भारत के निम्न लौह एवं इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) भद्रावती
Solution:उपर्युक्त लौह एवं इस्पात उत्पादक क्षेत्रों में से बोकारो, दुर्गापुर एवं कुल्टी-आसनसोल कोयला क्षेत्रों के पास अवस्थित हैं, जबकि भद्रावती कोयला क्षेत्र से काफी दूर अवस्थित है।

4. निम्नलिखित लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:दिए गए प्रश्न में केवल कच्चे माल का उल्लेख किया गया न कि किसी विशेष कच्चे माल का चूंकि लौह एवं इस्पात उद्योग में अनेक कच्चे माल का प्रयोग होता हैं अतः इस प्रश्न का निश्चित उत्तर देना संभव नहीं है।

5. वर्ष 2022 के प्रारंभ में कौन-सा देश इस्पात उत्पादन में विश्व में सबसे ऊपर रहा? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (c) चीन
Solution:वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2024 में वैश्विक स्तर पर चीन कच्चे इस्पात के उत्पादन में शीर्ष पर है। उसके बाद भारत दूसरे एवं जापान तीसरे स्थान पर है। यू.एस.ए. का चौथा तथा रूस का पांचवां स्थान है।

6. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (a) क्रोमियम और निकेल
Solution:स्टेनलेस (धब्बारहित) स्टील (Stainless Steel) बनाने में सामान्यतः क्रोमियम एवं निकेल को प्रयोग में लाया जाता है। इन दोनों को ही लौह धातु के साथ मिलाकर कुछ मात्रा में कार्बन डालकर स्टेनलेस स्टील तैयार कर लिया जाता है। इसके अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील में सिलिकॉन, मैंगनीज की भी अलग-अलग मात्रा होती है। अन्य उपयोगी गुण लाने हेतु इसमें मॉलिब्डेनम भी मिश्रित किया जाता है।

7. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है- [38th B.P.S.C.(Pre) 1992 M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) लोहे और क्रोमियम का
Solution:स्टेनलेस (धब्बारहित) स्टील (Stainless Steel) बनाने में सामान्यतः क्रोमियम एवं निकेल को प्रयोग में लाया जाता है। इन दोनों को ही लौह धातु के साथ मिलाकर कुछ मात्रा में कार्बन डालकर स्टेनलेस स्टील तैयार कर लिया जाता है। इसके अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील में सिलिकॉन, मैंगनीज की भी अलग-अलग मात्रा होती है। अन्य उपयोगी गुण लाने हेतु इसमें मॉलिब्डेनम भी मिश्रित किया जाता है।

8. धब्बारहित स्टील बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1997, 2006]

Correct Answer: (b) क्रोमियम
Solution:स्टेनलेस (धब्बारहित) स्टील (Stainless Steel) बनाने में सामान्यतः क्रोमियम एवं निकेल को प्रयोग में लाया जाता है। इन दोनों को ही लौह धातु के साथ मिलाकर कुछ मात्रा में कार्बन डालकर स्टेनलेस स्टील तैयार कर लिया जाता है। इसके अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील में सिलिकॉन, मैंगनीज की भी अलग-अलग मात्रा होती है। अन्य उपयोगी गुण लाने हेतु इसमें मॉलिब्डेनम भी मिश्रित किया जाता है।

9. भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यांतरण का प्रमुख कारण क्या है? [47th B.P.S.C.(Pre) 2005]

Correct Answer: (b) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा।
Solution:गोवा एवं मध्य प्रदेश में स्थित उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों की निकटता के साथ ही इस्पात निर्यात के लिए बंदरगाहों की उपस्थिति तथा विनिर्माण हेतु उसी क्षेत्र में लौह की खपत पश्चिम तट के निकट लौह संयंत्रों की स्थापना का मुख्य कारण है।

10. भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किसके आयात की अपेक्षा होती है? [I.A.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) कोककारी (कोकिंग) कोयला
Solution:देश में कोककारी (कोकिंग) कोयले की कमी होने के कारण मुख्यतः ऑस्ट्रेलिया से इसे आयात किया जाता है।