Correct Answer: (a) अल्फा सूचकांक
Solution:जैव विविधता मापने के गणितीय सूचकांकों में से अल्फा सूचकांक स्थानीय स्तर पर किसी समुदाय / आवासीय क्षेत्र में माध्य प्रजाति विविधता को दर्शाता है। बीटा सूचकांक स्थानीय एवं क्षेत्रीय विविधता का अनुपात होता है, जबकि गामा सूचकांक किसी भू-दृश्य (Landscape) की संपूर्ण विविधता को दर्शाता है। यह विभाजन (अल्फा, बीटा तथा गामा) आर. एच. ह्वीटेकर ने किया था।