Correct Answer: (d) विषुवत रेखा पर
Solution:कर्क संक्राति के समय उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रातें होती हैं, इसके विपरीत दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रातें होती हैं, जबकि विषुवत रेखा पर रात एवं दिन की अवधियों में कोई अंतर नहीं होता है। वहां वर्ष भर 12 घंटे के ही दिन रहते हैं। अतः स्पष्ट है कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन विषुवत रेखा पर ही होगा, क्योंकि उत्तरी गोलार्द्ध में इस समय दिन की अवधि 12 घंटे से काफी अधिक रहती है। इसलिए सही उत्तर विकल्प (d) है।