Correct Answer: (c) डूरंड रेखा - बांग्लादेश और भारत के बीच
Solution:भारत एवं पाकिस्तान तथा भारत एवं बांग्लादेश के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्धारण रैडक्लिफ रेखा द्वारा किया गया है। मैगिनॉट रेखा फ्रांस की सीमा को जर्मनी एवं संलग्न देशों से अलग करती है, जबकि डूरंड रेखा भारत एवं अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के मध्य सीमा का निर्धारण करती है। इसी प्रकार हिंडनबर्ग रेखा जर्मनी के पश्चिम में रक्षात्मक सीमा थी, जो जर्मनी एवं बेल्जियम, फ्रांस के मध्य सीमा निर्धारित करती थी। अतः विकल्प (c) सही सुमेलित नहीं हैं।