कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी (भाग-5)

Total Questions: 51

1. इनमें से कौन-सी एक कनेक्टिंग डिवाइस नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:राउटर, हब तथा स्विच तीनों ही एक कनेक्टिंग डिवाइस है। म. प्र. लौक सेवा आयोग ने अपने उत्तर-पत्रक में इस प्रश्न को बोनस के रूप में माना है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर सिस्टम में प्राथमिक मेमोरी है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) रैम
Solution:प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory): यह सीधे सीपीयू द्वारा एक्सेस की जाती है और इसमें रैम (RAM) और रोम (ROM) शामिल हैं। यह तेज़ होती है लेकिन परिवर्तनशील (RAM) या केवल पढ़ने योग्य (ROM) होती है।

माध्यमिक मेमोरी (Secondary Memory) / सहायक मेमोरी: यह डेटा को स्थायी रूप से संग्रहीत करती है और प्राथमिक मेमोरी की तुलना में धीमी और बड़ी होती है।

3. निम्नलिखित में से कौन सीपीयू तथा मुख्य स्मृति के बीच अत्यधिक तेज, छोटी आकार की स्मृति होती है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (b) कैश स्मृति
Solution:सीपीयू तथा मुख्य स्मृति के बीच अत्यधिक तेज, छोटी आकार की स्मृति केश स्मृति (Cache memory) होती है। यह कंप्यूटर के उस भाग या प्रोग्राम के आंकड़ों को संगृहीत करता है, जो CPU द्वारा प्रायः इस्तेमाल में आते है।

4. निम्न में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (a) कैश मेमोरी
Solution:'कैश मेमोरी' (Cache Memory) यह एक छोटी तथा अत्यधिक तेज मेमोरी है, जहां वह सूचनाएं संगृहीत होती हैं, जिनकी सीपीयू को बार- बार जरूरत पड़ती है। मुख्य मेमोरी (RAM) की अपेक्षा कैश मेमोरी से सूचना को पढ़ना एवं एक्सेस करना अधिक शीघ्रता से हो जाता है।

5. निम्न में से सबसे तेज मेमोरी कौन-सी है ? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) कैश मेमोरी
Solution:'कैश मेमोरी' (Cache Memory) यह एक छोटी तथा अत्यधिक तेज मेमोरी है, जहां वह सूचनाएं संगृहीत होती हैं, जिनकी सीपीयू को बार- बार जरूरत पड़ती है। मुख्य मेमोरी (RAM) की अपेक्षा कैश मेमोरी से सूचना को पढ़ना एवं एक्सेस करना अधिक शीघ्रता से हो जाता है।

मेमोरी की गति के क्रम में (तेज से धीमी):

  1. सीपीयू रजिस्टर (CPU Registers) (सबसे तेज)
  2. कैश मेमोरी (Cache Memory)
  3. रैम (RAM) (जिसमें स्टैटिक रैम (Static RAM - SRAM) डायनेमिक रैम (DRAM) से तेज़ होती है)
  4. सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)
  5. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
  6. डी.वी.डी. रोम (DVD-ROM) (सबसे धीमी ऑप्टिकल स्टोरेज में से)

6. 'फ्लैश मेमोरी' के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है? [U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

Correct Answer: (c) यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है।
Solution:'फ्लैश मेमोरी' कंप्यूटर एवं अन्य डिजिटल निकायों में प्रयुक्त होने वाली एक प्रकार की मेमोरी है, जो विद्युत ऊर्जा के न रहने पर भी बनी रहती है (अर्थात नॉन-वोलेटाइल मेमोरी)। कंप्यूटर में प्रयुक्त पेन ड्राइव, डिजिटल कैमरों एवं डिजिटल उत्पादों में प्रयुक्त मेमोरी कॉर्ड आदि फ्लैश मेमोरी के उदाहरण है। हार्ड ड्राइव की अपेक्षा फ्लैश मेमोरी को बहुत ही कम विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता होती है। अगर प्रति यूनिट स्टोरेज के संदर्भ में तुलना की जाए तो फ्लैश ड्राइव, सामान्य हार्ड डिस्क से महंगी होती है।

7. 'कोबोल' क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) कंप्यूटर भाषा
Solution:कोबोल (COBOL) वास्तव में कॉमन बिजिनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज (Common Business Oriented Language) का संक्षिप्त रूप है। यह कंप्यूटर की एक भाषा है। इस भाषा का विकास 1960 के दशक में व्यावसायिक हितों के लिए किया गया।

8. ओरेकल है- [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (c) डाटा सॉफ्टवेयर
Solution:ओरेकल एक डाटाबेस सॉफ्टवेयर है, जिसका निर्माण एवं विपणन ओरेकल कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है। डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम ऐसे प्रोग्राम्स का संग्रह है, जो यूजर को डाटाबेस की रचना करने एवं उसका रख-रखाव करने की क्षमता प्रदान करते हैं।

9. निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर की भाषा नहीं है? [41ᵗʰ B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) FAST
Solution:कंप्यूटर भाषा (Programming Language) वह भाषा होती है जिसका उपयोग कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने के लिए किया जाता है।

बेसिक (BASIC) कंप्यूटर की भाषा है। यह अंग्रेजी के शब्दों बिगिनर्स ऑल पर्पज सिम्बॉलिक इंस्ट्रक्शन कोड' का संक्षिप्त रूप है। FORTRAN- अंग्रेजी के शब्दों 'फॉर्मूला ट्रांसलेशन' का संक्षिप्त रूप है। यह एक उच्चस्तरीय कंप्यूटर की भाषा है। C भी कंप्यूटर की भाषा है। FAST कंप्यूटर भाषा नहीं है।

10. निम्न में से कौन कंप्यूटर की भाषा नहीं है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (c) रोम
Solution:रोम (ROM) कंप्यूटर की भाषा नहीं है। यह कंप्यूटर की स्मृति (Memory) है। रोम यानी Read Only Memory में संगृहीत सूचना को केवल पढ़ा जा सकता है, उसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता। कंप्यूटर के बंद होने पर भी रोम में सूचनाएं संगृहीत रहती है नष्ट नहीं होती। प्रश्नगत अन्य तीनों विकल्प कंप्यूटर भाषाएं है।