धातुएं, खनिज, अयस्क : गुणधर्म, उपयोग (part-I)Total Questions: 501. जिस धातुकर्म प्रक्रिया के अंतर्गत, धातु मिश्रित अवस्था में पाई जाती है, को कहते है- [67th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022](a) प्रगलन(b) भर्जन(c) कैल्सीकरण(d) झाग प्लवन(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (a) प्रगलनSolution:प्रगलन (Smelting) एक धातुकर्म प्रक्रिया है जिसमें धातु को उसके अयस्क से उच्च तापमान पर पिघलाकर अलग किया जाता है। इस प्रक्रिया में, अयस्क को अक्सर फ्लक्स (flux) जैसे चूना पत्थर या रेत के साथ मिलाया जाता है, जो अशुद्धियों के साथ मिलकर स्लैग (slag) बनाते हैं। प्रगलन के दौरान, धातु पिघली हुई अवस्था में होती है और अशुद्धियाँ स्लैग के रूप में ऊपर तैरती हैं, जिससे शुद्ध धातु को अलग किया जा सकता है। यह प्रक्रिया मुख्य रूप से मिश्रित अवस्था में पाई जाने वाली धातुओं (जैसे सल्फाइड अयस्क) के लिए उपयोग की जाती है।2. निम्नलिखित में कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है? [45th B.P.S.C. (Pre) 2001](a) 2, 8(b) 2, 8, 7(c) 2, 8, 8(d) 2, 8, 8, 2Correct Answer: (d) 2, 8, 8, 2Solution:इलेक्ट्रॉनिक संरूपण 2, 8 निऑन एवं 2, 8, 8 (ऑर्गन) अक्रिय गैसों के लिए तथा 2, 8, 7 क्लोरीन के लिए होती है। इलेक्ट्रॉनिक संरूपण 2, 8, 8, 2 कैल्शियम के लिए प्रयुक्त होता है।3. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन-सी है? [56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015](a) सोडियम(b) कैल्शियम(c) आयरन (लोहा)(d) पोटैशियमCorrect Answer: (d) पोटैशियमSolution:दिए गए विकल्पों में सर्वाधिक क्रियाशील धातु पोटैशियम है। क्रियाशीलता के आधार पर दी गई धातुओं का क्रम निम्नवत है -पोटैशियम (K) > सोडियम (Na) कैल्शियम (Ca) > आयरन (Fe)l4. चुंबकत्व का अनुचुंबकीय (समचुंबक) सिद्धांत निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित होता है? [67% B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022](a) निकेल(b) पारा(c) लोहा(d) प्लैटिनम(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (d) प्लैटिनमSolution:पदार्थ पर चुंबकीय क्षेत्र अनुप्रयुक्त करने पर मुख्यतः दो प्रकार के चुंबकीय व्यवहार प्रदर्शित होते हैं-(i) प्रतिचुंबकत्व (Diamagnetism)(ii) अनुचुंबकत्य (Paramagnetism)प्रतिचुंबकीय पदार्थ, अनुप्रयुक्त चुंबकीय क्षेत्र द्वारा प्रतिकर्षित होते हैं, परंतु अनुचुंबकीय पदार्थ आकर्षित होते हैं। अनुचुंबकीय पदार्थ ऐसे पदार्थ होते हैं, जो बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षीण चुंबकत्व प्राप्त कर लेते हैं। उनमें क्षीण चुंबकीय क्षेत्र से सशक्त चुंबकीय क्षेत्र की ओर जाने की प्रवृत्ति होती है अर्थात ये चुंबक की ओर क्षीण बल द्वारा आकर्षित होते हैं। एल्युमीनियम, कैल्शियम, क्रोमियम, लिथियम, प्लैटिनम आदि अनुचुंबकीय पदार्थ है।5. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है? [I.A.S. (Pre) 2008](a) लिथियम एवं पारा(b) लिथियम एवं ऑस्मियम(c) एल्युमीनियम एवं ऑस्मियम(d) एल्युमीनियम एवं पाराCorrect Answer: (b) लिथियम एवं ऑस्मियमSolution:विकल्प में प्रदत्त धातुओं के परमाणु क्रमांक, परमाणु भार एवं घनत्व निम्नानुसार है-धातुपरमाणु क्रमांकपरमाणु भार (amu)घनत्व (g/cc)लिथियम36.9410.534पारा80200.5913.534ऑस्मियम76190.2322.61एल्युमीनियम1326.9822.70स्पष्ट है कि लिथियम सबसे हल्की और ऑस्मियम सबसे भारी धातु है। ऑस्मियम सर्वाधिक घनत्व वाली प्राकृतिक धातु है। अतः यह सबसे भारी है।6. सर्वाधिक कठोर तत्व निम्न में से कौन है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1992 44 B.P.S.C. (Pre) 2000](a) हीरा(b) सीसा(c) टंगस्टन(d) लोहाCorrect Answer: (a) हीराSolution:सभी प्राकृतिक वस्तुओं में सर्वाधिक कठोर तत्व हीरा है।7. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है? [U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016](a) ग्रेफाइट(b) वुर्टजाइट बोरॉन नाइट्राइड(c) लोहा(d) हीराCorrect Answer: (d) हीराSolution:पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले सभी पदार्थों में सबसे कठोर हीरा (Diamond) है। यह कार्बन का एक अपररूप (Allotrope) है, जो कि एक अधातु है। दुर्टजाइट बोरॉन नाइट्राइड, संरचना में हीरे से मिलता-जुलता तत्व है और ऐसा माना जाता है कि यह हीरे की तुलना में अधिक कठोर है। यह हीरे की तुलना में 18% अधिक तनाव (Stress) सहन कर सकता है। हालांकि प्राकृतिक रूप से इसकी अत्यंत अल्प मात्राएं ही अस्तित्व में है। अभी बुर्टजाइट बोरॉन नाइट्राइड के कठोरता गुणों का प्रायोगिक रूप से परीक्षण किया जाना शेष है। अतः वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) ही होगा।8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है [I.A.S. (Pre) 200](a) कार्बोरंडम(b) टंगस्टन(c) कास्ट आयरन(d) नाइक्रोमCorrect Answer: (d) नाइक्रोमSolution:कार्बोरंडम एल्युमीनियम का अयस्क होने के कारण एल्युमीनियम गुणधर्म से युक्त होता है, जो कठोर एवं तन्य नहीं है। कास्ट आयरन कठोर तो होता है किन्तु दबाव पर भंगुर प्रवृत्ति के कारण तन्य नहीं है। टंगस्टन का गलनांक बिन्दु अधिक है। यह तन्य धातु है किन्तु कठोर नहीं है। नाइक्रोम अभंगुर होने के कारण कठोर तथा उच्च गलनाक के कारण तन्य धातु है।9. सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004](a) यूरेनियम(b) मरकरी (पारा)(c) सोना(d) कैल्शियमCorrect Answer: (a) यूरेनियमSolution:सबसे भारी प्राकृतिक तत्व यूरेनियम है, जिसका परमाणु भार 238.03 तथा इसका घनत्व 19.05 ग्राम प्रति घन सेमी. होता है।10. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है- [40th B.P.S.C. (Pre) 1995](a) तांबा(b) यूरेनियम(c) एल्युमीनियम(d) चांदीCorrect Answer: (b) यूरेनियमSolution:सबसे भारी प्राकृतिक तत्व यूरेनियम है, जिसका परमाणु भार 238.03 तथा इसका घनत्व 19.05 ग्राम प्रति घन सेमी. होता है।Submit Quiz12345Next »