मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-8) (आर्थिक विकास)Total Questions: 671. भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005](a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(b) नाबार्ड(c) सहकारी समितियां(d) भारत सरकारCorrect Answer: (b) नाबार्डSolution:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' (NABARD) भारत में कृषि क्षेत्र को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।2. कृषि साख के क्षेत्र में शीर्षस्थ संस्था है- [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004](a) भारतीय स्टेट बैंक(b) भारतीय रिजर्व बैंक(c) नाबार्ड(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकCorrect Answer: (c) नाबार्डSolution:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' (NABARD) भारत में कृषि क्षेत्र को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।3. कृषि क्षेत्र का शीर्ष बैंक है - [U. P. R. O./A.R.O. (Mains) 2014](a) पंजाब नेशनल बैंक(b) भारतीय स्टेट बैंक(c) नाबार्ड(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाCorrect Answer: (c) नाबार्डSolution:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' (NABARD) भारत में कृषि क्षेत्र को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।4. कृषि वित्त एवं पुनर्वित में सबसे बड़ी संस्था कौन-सी है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014](a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(b) नाबार्ड(c) केंद्रीय सहकारी बैंक(d) भूमि विकास बैंकCorrect Answer: (b) नाबार्डSolution:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' (NABARD) भारत में कृषि क्षेत्र को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।5. नाबार्ड' संबंधित है - [M. P. P. C. S. (Pre) 2015](a) राष्ट्रीय कृषि विकास संस्था(b) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था(c) राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक(d) राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाCorrect Answer: (c) राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंकSolution:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' (NABARD) भारत में कृषि क्षेत्र को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।6. भारत में 'नाबार्ड' बैंक पुनर्वित्त उपलब्ध नहीं कराता- [U.P.P.C.S. (Mains) 2002](a) अनुसूचित व्यापारिक बैंकों को(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को(c) निर्यात-आयात बैंक को(d) राज्य भूमि विकास बैंक कोCorrect Answer: (c) निर्यात-आयात बैंक कोSolution:नाबार्ड अर्थात राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना जुलाई, 1982 में की गई थी। यह अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं राज्य भूमि विकास बैंकों आदि को कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु प्रदत्त ऋणों का पुनर्वित्तीयन करता है। निर्यात-आयात बैंक के पुनर्वित्तीयन से इसका कोई संबंध नहीं है।7. ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि' कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 2009 U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008](a) नाबार्ड(b) राज्य सहकारी बैंक(c) भारतीय रिजर्व बैंक(d) भारतीय स्टेट बैंकCorrect Answer: (a) नाबार्डSolution:वर्ष 1995-96 में स्थापित 'ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष' (RIDF) या 'ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि' (RIDF) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेंसी 'नाबार्ड' (NABARD) है।8. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष में की गई? [M.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) 1977(b) 1976(c) 1974(d) 1975Correct Answer: (d) 1975Solution:देश में सर्वप्रथम 2 अक्टूबर, 1975 को पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित किए गए, जो निम्न हैं- मुरादाबाद (उ.प्र.), गोरखपुर (उ.प्र.), भिवानी (हरियाणा), जयपुर (राजस्थान) और माल्दा (प. बंगाल)।9. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना हुई थी- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010](a) वर्ष 1969 में(b) वर्ष 1975 में(c) वर्ष 1980 में(d) वर्ष 1982 मेंCorrect Answer: (b) वर्ष 1975 मेंSolution:देश में सर्वप्रथम 2 अक्टूबर, 1975 को पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित किए गए, जो निम्न हैं- मुरादाबाद (उ.प्र.), गोरखपुर (उ.प्र.), भिवानी (हरियाणा), जयपुर (राजस्थान) और माल्दा (प. बंगाल)।10. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2005](a) लघु एवं सीमांत कृषकों को साख प्रदान करना।(b) ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लोगों को साख प्रदान करना।(c) अनुसूचित व्यापारिक बैंकों का पूरक होना।(d) भारतीय कृषि पुनर्वित्त निगम के कार्यों को ले लेना।Correct Answer: (d) भारतीय कृषि पुनर्वित्त निगम के कार्यों को ले लेना।Solution:विकल्प (d) भारतीय कृषि पुनर्वित्त निगम के कार्यों को ले लेना, को छोड़कर शेष सभी कार्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा किए जाते हैं।Submit Quiz1234567Next »