सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 601. निम्नलिखित में से तत्पम शब्द है -(a) गरम(b) नरक(c) नरम(d) तीर्थCorrect Answer: (d) तीर्थSolution:व्याख्या हिन्दी में प्रयुक्त अधिकांश शब्दों की जननी संस्कृत भाषा ही है। इनमें कतिपय शब्द तद्नुरूप अपनी गरिमा हिन्दी भाषा में अद्यतन बनाये हुए हैं। जो तत्सम के नाम से जाने जाते हैं। उक्त दिये गये विकल्पों में तीनों को छोड़कर विकल्प (d) 'तीर्थ' संस्कृत का शब्द है जो तत्सम शब्द है।2. 'अँगीठी' का तत्सम शब्द है -(a) अग्निका(b) अंनिष्ठका(c) अग्निष्ठिका(d) अग्निष्ठिकीCorrect Answer: (c) अग्निष्ठिकाSolution:व्याख्या 'अँगीठी' का तत्सम शब्द 'अग्निष्ठिका' है। जबकि विकल्प में दिये गये अन्य तीनों शब्द त्रुटिपूर्ण हैं।3. निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?(a) दिनकर(b) दिवाकर(c) प्रभाकर(d) सूरजCorrect Answer: (d) सूरजSolution:व्याख्या- ऐसे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न एवं विकसित हुए हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं। तन् भव, जिसका आशय है 'उससे उत्पन्न'। ऐसे शब्दों को देखकर सहज ही अनुमान हो जाता है कि ये संस्कृत के किस शब्द से प्रस्फुटित हुए हैं। जैसे- दिये गये विकल्प में 'सूरज' शब्द को देखकर स्पष्ट भान हो जाता है कि यह 'सूर्य' शब्द से बना हुआ है।4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'तत्सम' नहीं है?(a) आँख(b) नयन(c) नेत्र(d) दृगCorrect Answer: (a) आँखSolution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में नेत्र, नयन और दृग तत्सम शब्द हैं। - जबकि 'आँख' तद्भव शब्द है। आँख का तत्सम शब्द 'अक्षि' होता है।5. निम्नलिखित में 'तत्सम' शब्द है -(a) कान(b) जीभ(c) मुख(d) दाँतCorrect Answer: (c) मुखSolution:व्याख्या दिये गये विकल्प में 'मुख' तत्सम शब्द है जबकि इसका तद्भव शब्द 'मुँह' होता है। अन्य विकल्प कान, जीभ और दाँत ये तद्भव शब्द हैं जिनका तत्सम रूप क्रमशः होगा कर्ण, जिह्वा और दंत।6. निम्नलिखित में से कौन शब्द तद्भव है?(a) मधुप(b) मधुकर(c) भ्रमर(d) भँवराCorrect Answer: (d) भँवराSolution:व्याख्या - निर्दिष्ट विकल्पों में मधुप, मधुकर और भ्रमर ये तत्सम शब्द हैं, जबकि 'भँवरा' तद्भव शब्द है। 'भँवरा' का तत्सम रूप 'भ्रमर' होता है।7. 'सिंगार' शब्द का तत्सम है -(a) श्रृंगार(b) श्रंगार(c) श्रृंगार(d) शिंगारCorrect Answer: (c) श्रृंगारSolution:व्याख्या 'सिंगार' शब्द का तत्सम रूप 'श्रृंगार' होता है। अन्य - विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।8. 'हल्दी' शब्द का तत्सम है -(a) हरदी(b) हरिद्रा(c) हल्दिका(d) हरद्रिकाCorrect Answer: (b) हरिद्राSolution:व्याख्या - 'हल्दी' शब्द का तत्सम शब्द 'हरिद्रा' होता है जबकि अन्य तीनों विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।9. 'गेहूँ' शब्द का तत्सम है -(a) गोधूम(b) गोहूँ(c) गोहुम(d) गोधुमCorrect Answer: (a) गोधूमSolution:व्याख्या - 'गेहूँ' शब्द का तत्सम शब्द 'गोधूम' होता है। अन्य तीनों विकल्प असत्य हैं।10. 'खँडहर' का तत्सम शब्द है -(a) खण्डहर(b) खंडघर(c) खण्डगृह(d) खड़हरCorrect Answer: (c) खण्डगृहSolution:व्याख्या - 'खंडहर' शब्द का तन्सम शब्द 'खण्डगृह' होता है। शेष विकल्पों के शब्द त्रुटिपूर्ण हैं।Submit Quiz123456Next »