सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष (प्री.) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 601. इनमें एक 'लहर' का पर्यायवाची शब्द नहीं है :(a) वीचि(b) दुकूल(c) तरंग(d) हिलोरCorrect Answer: (b) दुकूलSolution:व्याख्या -लहर का पर्यायवाची शब्द है जबकि दुकूल, वस्त्र का पर्यायवाची शब्द होता है। वीचि, तरंग, हिलोर2. इनमें से एक शब्द 'देवता' का पर्याय है :(a) अलकेश(b) विबुध(c) अनीक(d) ज्योतिष्कCorrect Answer: (b) विबुधSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में देवता का पर्याय विबुध है। देवता के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं आदि। - सुर, अमर, देव, आदित्य, गीर्वाण3. 'बगीचा' का पर्यायवाची शब्द है-(a) निर्जन(b) व्यजन(c) आराम(d) कल्पशालCorrect Answer: (c) आरामSolution:व्याख्या - बगीचा का पर्यायवाची शब्द आराम है। निर्जन, व्यजन या कल्पशाल बगीचा के पर्यायवाची शब्द नहीं हैं।4. इनमें से 'तुरंग' शब्द का पर्याय है :(a) वाजि(b) अम्बुधर(c) विजन(d) किंकरCorrect Answer: (a) वाजिSolution:व्याख्या - तुरंग का पर्यायवाची शब्द है - वाजि। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- घोटक, घोड़ा, सैन्धव, हय, रवि-पुत्र।5. 'विडौजा' पर्यायवाची शब्द है-(a) 'नक्षत्र' का(b) 'अप्सरा' का(c) 'इन्द्र' का(d) 'पत्थर' काCorrect Answer: (c) 'इन्द्र' काSolution:व्याख्या -विडौजा पर्यायवाची शब्द इन्द्र का है। इन्द्र के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं - सुरपति, देवराज, अमरपति, वज्रधर आदि। शचीपति, मधवा, शक्र, पुरन्दर,6. 'मार' शब्द पर्यायवाची है-(a) 'जादू' का(b) 'स्वर्ण' का(c) 'अधम' का(d) 'अनंग' काCorrect Answer: (d) 'अनंग' काSolution:व्याख्या - मार शब्द का पर्यायवाची शब्द अनंग है। अनंग का आशय कामदेव से है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं - मन्मथ, मदन, रतिपति, मनसिज, मकरध्वज, कन्दर्प, मीनकेतु आदि।7. इनमें से एक 'रसा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है :(a) रत्नगर्भा(b) अचला(c) धरित्री(d) तमिस्त्राCorrect Answer: (d) तमिस्त्राSolution:व्याख्या – रसा का पर्यायवाची शब्द तमिस्त्रा नहीं है। अन्य विकल्प रत्नगर्भा, अचला और धरित्री, रसा के पर्यायवाची शब्द है। जबकि 'तमिस्त्रा' रात्रि का पर्यायवाची शब्द है।8. 'मृगेन्द्र' का पर्यायवाची शब्द है-(a) कुरंग(b) केसरी(c) भुजंग(d) तुरंगCorrect Answer: (b) केसरीSolution:व्याख्या - मृगेन्द्र का पर्यायवाची शब्द केसरी है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द व्याघ्र, शार्दूल, मृगराज हैं जबकि भुजंग, सर्प का पर्याय है तुरंग, घोड़े का पर्याय है।9. 'षट्पद' का पर्यायवाची शब्द है-(a) तितली(b) भ्रमर(c) मकड़ी(d) केकड़ाCorrect Answer: (b) भ्रमरSolution:व्याख्या - षट्पद का पर्यायवाची शब्द भ्रमर है। इसके अन्य पर्याय हैं। - भँवरा, अलि, द्विरेफ, मधुप आदि।10. इनमें से एक शब्द 'मछली' का पर्यायवाची नहीं है :(a) मत्स्य(b) मीन(c) शफरी(d) जलोदरीCorrect Answer: (d) जलोदरीSolution:व्याख्या - मछली का पर्यायवाची शब्द मीन, मत्स्य, शफरी है, जबकि 'जलोदरी' मछली से सम्बन्ध नहीं रखता।Submit Quiz123456Next »