इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -II)Total Questions: 501. निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस है? [LIC AAO EXAM-2016 (Online)](i) की-बोर्ड(ii) प्वॉइंटर(iv) स्कैनर(v) स्पीकर(vi) स्कैनर(vii) स्कैनर(viii) प्लॉटर(a) (i), (ii), (v)(b) (i), (iv), (v)(c) (i), (v), (iii)(d) (i), (iii), (iv)(e) (i), (ii), (iv)Correct Answer: (e) (i), (ii), (iv)Solution:उपर्युक्त दिए गए विकल्पों में की-बोर्ड, प्वॉइंटर, स्कैनर इनपुट युक्ति (Input Device) हैं, जबकि स्पीकर और प्लॉटर आउटपुट युक्तियां हैं।2. लैपटॉप का डिफॉल्ट प्वॉइंटिंग डिवाइस कौन-सा है?(a) Tap Pad/टैप पैड(b) Optical Mouse/ऑप्टिकल माउस(c) Touchpad/टचपैड(d) Sensitive Screen/सेंसिटिव स्क्रीनCorrect Answer: (c) Touchpad/टचपैडSolution:लैपटॉप में डिफॉल्ट रूप से प्रयोग होने वाला प्वॉइंटिंग डिवाइस टचपैड (Touchpad) है। टचपैड एक इनपुट उपकरण है। इसका उपयोग माउस (Mouse) के स्थान पर होता है।3. ट्रैकबॉल_______का एक उदाहरण है। [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)](a) प्रोग्रामिंग डिवाइस(b) प्वॉइटिंग डिवाइस(c) आउटपुट डिवाइस(d) सॉफ्टवेयर डिवाइस(e) प्रिंटिंग डिवाइसCorrect Answer: (b) प्वॉइटिंग डिवाइसSolution:ट्रैकबॉल (Trackball) एक प्वॉइंटिंग डिवाइस है। इसमें एक सेंसर युक्त सॉकेट में एक बॉल लगी होती है, जिसके घूर्णन (Rotation) को सेंसर डिटेक्ट करते हैं।4. निम्नलिखित में से किस उपकरण में जाइरोस्कोप का प्रयोग किया जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 7, 18 अप्रैल, 2016 (II-पाली)](a) कंप्यूटर की-बोर्ड(b) कंप्यूटर माउस(c) टेलीफोन(d) टेलीविजनCorrect Answer: (b) कंप्यूटर माउसSolution:घूर्णदर्शी या जाइरोस्कोप (Gyroscope) का प्रयोग कंप्यूटर माउस में किया जाता है। इसकी क्रियाविधि कोणीय संवेग के संरक्षण के सिद्धांत (Principal of Conservation of Angular Momen-tum) पर आधारित है।5. सबसे कॉमन इनपुट डिवाइस में_______शामिल है। [I.B.P.S. (C.G) 11.12.11 (Ε.Τ.)](a) मॉनीटर व की-बोर्ड(b) मॉनीटर व माउस(c) माउस व की-बोर्ड(d) प्रिंटर व माउस(e) प्रिंटर व स्कैनरCorrect Answer: (c) माउस व की-बोर्डSolution:कंप्यूटर में इनपुट के लिए प्रयोक्ता (User) के द्वारा माउस व की-2) बोर्ड का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता है। अतः इन्हें सबसे कॉमन इनपुट डिवाइस माना जाता है। मॉनीटर व प्रिंटर आदि आउटपुट डिवाइसें हैं।6. निम्नांकित में से किसका वीडियो गेम (video game) खेलने के लिए प्रयोग किया जाता है? [BPSC PRT 15.12.2023](a) माउस (Mouse)(b) ट्रैकबॉल (Trackball)(c) जॉयस्टिक (Joystick)(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) जॉयस्टिक (Joystick)Solution:जॉयस्टिक एक इनपुट डिवाइस के साथ-साथ संकेतन युक्ति (Pointing Device) भी है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में कर्सर या प्वॉइंटर की गति को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इसे सभी दिशाओं में घुमाया जा सकता है। इसका अनुप्रयोग वीडियो गेम्स को खेलने, फ्लाइट सिम्युलेटर (Simulator), ट्रेनिंग सिम्युलेटर (Training Simulator) व औद्योगिक रोबोट को रिमोट द्वारा कंट्रोल करने में किया जाता है।7. जब आप कोई टेक्स्ट एडिटर खोलते हैं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर टिमटिमाता चिह्न (ब्लिकिंग सिंबल)_________ कहलाता है। [[UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)|](a) लोगो(b) माउस(c) पाम(d) कर्सरCorrect Answer: (d) कर्सरSolution:जब आप कोई टेक्स्ट एडिटर खोलते हैं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर टिमटिमाता चिह्न कर्सर (Cursor) कहलाता है। इसे टेक्स्ट कर्सर या इंसर्सन प्वॉइंट भी कहा जाता है। कर्सर एक ऐसा संकेतक होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर मॉनीटर या अन्य डिस्प्ले डिवाइस पर यूजर इंटरैक्शन हेतु वर्तमान स्थिति दिखाने के लिए किया जाता है।8. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली 'इनपुट डिवाइस' कौन-सी है? [Uttarakhand P.C.S. (P.) 2010, Uttarakhand P.C.S. (M.) 2006, LIC AAO 2016, L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11, I.B.P.S. (Clerk) 08.12.2013, I.B.P.S. (C.G) 11.12.11, I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11, I.B.P.S. (Central Bank) 09.09.2012, I.B.P.S. (Clerk) 16.12.2012, Ι.Β.P.S. (C.G) 04.12.2011, I.B.P.S. Gramin Bank 29.09.2013, S.B.I. Associate 16.01.11, IBPS BANK CLERK 2014](a) मदरबोर्ड(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(c) की-बोर्ड(d) सेमीकंडक्टरCorrect Answer: (c) की-बोर्डSolution:वर्तमान कंप्यूटरों में सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली 'इनपुट डिवाइस' की-बोर्ड एवं माउस हैं।9. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007](a) ट्रैक बॉल(b) स्कैनर(c) माउस(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) माउसSolution:वर्तमान कंप्यूटरों में सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली 'इनपुट डिवाइस' की-बोर्ड एवं माउस हैं।10. टच पैड पर कार्य करते समय निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है? [RSSB, Comp. Operator-2023](a) उंगली(b) पेंसिल(c) स्टाइलस(d) ग्लोव्सCorrect Answer: (a) उंगलीSolution:टच पैड एक प्रकार की निविष्ट युक्ति (Input Device) है। इसे ग्लाइट पैड या ट्रैक पैड भी कहा जाता है। टच पैड का सेंसर केवल फिंगरप्रिंट एवं उंगलियों के दबाव से कार्य आरंभ करता है। इसका उपयोग लैपटॉप में माउस के स्थान पर किया जाता है।Submit Quiz12345Next »