ऑपरेटिंग सिस्टम (PART-III) (कंप्यूटर)Total Questions: 131. वह प्रोसेस जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के टेक्निकल और मैनेजमेंट इसूज को डील करता है............... कहा जाता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012, 08.12.2013](a) डिलीवरी प्रोसेस(b) कंट्रोल प्रोसेस(c) सॉफ्टवेयर प्रोसेस(d) टेस्टिंग प्रोसेस(e) मॉनीटरिंग प्रोसेसCorrect Answer: (c) सॉफ्टवेयर प्रोसेसSolution:सॉफ्टवेयर प्रोसेस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के टेक्निकल और मैनेजमेंट इश्यूज को डील करता है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रक्रिया (Soft-ware Development Process) किसी सॉफ्टवेयर उत्पाद के विकास (Development) में अधिरोपित एक संरचना (Structure) है।2. FSF का पूरा नाम...... है?(a) Free Software File(b) File Server First(c) First Server First(d) Free Software FoundationCorrect Answer: (d) Free Software FoundationSolution:FSF का पूरा नाम Free Software Foundation है। यह ऐसा संगठन है जिसमें साफ्टवेयर के अध्ययन, वितरण, क्रियेशन आदि की पूरी स्वतंत्रता होती है।3. कंप्यूटर के क्षेत्र में, विंडोज एक्सप्लोरर से तात्पर्य ...... से है। [IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online) LIC AAO EXAM-2016 (Online)](a) फाइल मैनेजर(b) वेब ब्राउजर(c) टास्कबार(d) ड्राइव(e) सर्च इंजनCorrect Answer: (a) फाइल मैनेजरSolution:कंप्यूटर के क्षेत्र में, विंडोज एक्सप्लोरर का तात्पर्य फाइल मैनेजर (File Manager) से है।4. जब आप विंडोज में फाइल या डाइरेक्ट्री आइकन का चयन करते हैं और शिफ्ट तथा डिलीट कुंजियों को एक साथ दबाते हैं तो क्या होगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019 I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012](a) आप फाइल या डाइरेक्ट्री को स्थायी रूप से हटाना चाहते हैं या नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए एक संवाद बॉक्स प्रकट होगा।(b) फाइल या डाइरेक्ट्री संग्रह फोल्डर में चली जाएगी।(c) फाइल या डाइरेक्ट्री (My Documents) फोल्डर में चली जाएगी।(d) फाइल या डाइरेक्ट्री रिसायकल बिन में चली जाएगी।Correct Answer: (a) आप फाइल या डाइरेक्ट्री को स्थायी रूप से हटाना चाहते हैं या नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए एक संवाद बॉक्स प्रकट होगा।Solution:जब विंडोज फाइल या निर्देशिका (Directory) आइकन का चयन करते हैं और शिफ्ट तथा डिलीट कुंजी (Shift and Del key) एक साथ दबाते हैं, तो फाइल या निर्देशिका (Directory) को स्थायी रूप से हटाना है या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए एक संवाद बॉक्स (Conversation Box) प्रकट होता है।5. सब-डाइरेक्टरी बनाने के लिए किस एमएस-डॉस कमांड का प्रयोग किया जाता है? [S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013](a) डी आई आर/एम के(b) एम के डी आई आर(c) सी एच डी आई आर(c) सी एच डी आई आरCorrect Answer: (b) एम के डी आई आरSolution:सब-डाइरेक्टरी (Sub-Directory) बनाने के लिए MK dir निर्देश (Command) का प्रयोग किया जाता है।6. निर्देशिका (Directory) को हटाने (Remove) के लिए किस निर्देश (Command) का उपयोग किया जाता है?(a) Erase(b) RD(c) Del**(d) MDCorrect Answer: (b) RDSolution:निर्देशिका (Directory) को हटाने (Remove) के लिए RD निर्देश (Command) का उपयोग किया जाता है। यहां RD का तात्पर्य Remove Directory से होता है।7. उस संबोधन को क्या कहा जाता है, जिसका उपयोग ADD XY फॉर्म के निर्देश में किया जाता है? [BPSC Tre-1 26.08.2023](a) Indirect(b) Index(c) Absolute(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) AbsoluteSolution:एड्रेसिंग मोड शब्द तरीके को संदर्भित करता है जिसमें किसी निर्देश का ऑपरेंड (Oerand) निर्दिष्ट (Specified) होता है। एड्रेसिंग मोड ऑपरेंड के वास्तव में निष्पादित होने से पहले निर्देश के एड्रेस फिल्ड की व्याख्या या संशोधन के लिए एक नियम निर्दिष्ट करता है। Absolute एड्रेसिंग का उपयोग ADD X Y फार्म के निर्देश में किया जाता है।8. FAT का पूरा नाम.............. है(a) File Activity Table(b) File Accommodation Table(c) File Activity Table(d) File Allocation TableCorrect Answer: (d) File Allocation TableSolution:FAT का पूरा नाम File Allocation Table है।9. कोई ऑब्जेक्ट, अपने आंकड़ों को तो छुपा लेता है मगर...........तक पहुंचने के लिए बाहरी कोड को अनुमति प्रदान करता है। [I.B.P.S. (C. G) Exam. 09.09.2012](a) वे विधियां, जो डेटा पर ऑपरेट करती हैं(b) डेटा फाइल्ज(c) प्राइवेट डेटा मेंबर्स(d) स्यूडोकोड(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) वे विधियां, जो डेटा पर ऑपरेट करती हैंSolution:कोई ऑब्जेक्ट, अपने आंकड़ों (Data) को तो छुपा लेता है, परंतु वे विधियां, जो डेटा (Data) पर संचालन (Operate) करता है, उन पर पहुंचने के लिए बाहरी कोड को अनुमति प्रदान करता है।10. निम्न में से कौन-सा लिनक्स का मुख्य घटक है, जो हार्डवेयर के साथ इंटरैक्ट कर सकता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019](a) कर्नेल (Kernel)(b) एडिटर (Editor)(c) शेल (Shell)(d) GUICorrect Answer: (a) कर्नेल (Kernel)Solution:कर्नेल (Kermel) लिनक्स का मुख्य घटक है, जो हार्डवेयर के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। कर्नेल तीन प्रमुख कंप्यूटर हार्डवेयर घटकों (Component) के बीच अंतराफलक (Interface) का कार्य करता है, जो एप्लीकेशन / उपयोगकर्ता इंटरफेस (Application/User Interface) और सी.पी.यू., स्मृति (Memory) तथा अन्य हार्डवेयर इनपुट/आउटपुट के बीच सेवाएं प्रदान (Service Provide) करता है।Submit Quiz12Next »