वन्यजीव अभयारण्य एवं पक्षी विहार (उत्तराखंड)

Total Questions: 10

1. राजाजी राष्ट्रीय पार्क, एक प्राकृतिक आवास है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

Correct Answer: (d) एशियाई हाथी का
Solution:राजाजी राष्ट्रीय पार्क, देहरादून एवं हरिद्वार के मध्य धौलखंड पर स्थित है, यह एशियाई हाथी के आवास के लिए प्रसिद्ध है।

2. उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में 'प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना' के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
Solution:वर्ष 2015 में उत्तराखंड के राजाजी राष्ट्रीय पार्क को 'प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना' के अंतर्गत शामिल किया गया। यह उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व है। इससे पूर्व वर्ष 2010 में कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क को यह दर्जा प्रदान किया गया था।

3. उत्तराखंड में निम्न में कौन-सा वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2006]

Correct Answer: (d) (b) & (c)
Solution:उत्तराखंड में वन्य जीवों को संरक्षण देने के लिए वर्ष 1936 में देश का पहला राष्ट्रीय पार्क नैनीताल एवं पौडी गढ़वाल जिले में स्थापित किया गया, जिसका नाम हैली नेशनल पार्क था। वर्ष 1957 के बाद इसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम दिया गया। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1973 में प्रारंभ बाघ परियोजना के अंतर्गत सर्वप्रथम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को सम्मिलित किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व और कालागढ़ टाइगर रिजर्व भी उत्तराखंड में स्थित है।

4. भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय पार्क उत्तरांचल में स्थित है. वह है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

Correct Answer: (c) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क
Solution:उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

5. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय वन-उद्यान उत्तरांचल में है? [Uttarakhand P.C.S. (Mains), 2002]

Correct Answer: (c) कॉर्बेट
Solution:उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

6. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन-सा है? [Uttarakhand Lower Sub. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क
Solution:गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है, जिसका क्षेत्रफल 2390.02 वर्ग किमी. है, जबकि राजाजी राष्ट्रीय पार्क का क्षेत्रफल लगभग 820.00 वर्ग किमी. नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क का क्षेत्रफल 624.60 वर्ग किमी. एवं कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क का क्षेत्रफल 520.82 वर्ग किमी. है।

7. निम्न में से कौन-सा उत्तराखंड का एक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) नंदादेवी
Solution:नंदादेवी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व) उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यह यूनेस्को के 'मानव और जैवमंडल' (MAB) कार्यक्रम के तहत जैवमंडलों के विश्व नेटवर्क में शामिल है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा वर्ष 1988 में 'विश्व धरोहर सूची' (World Heritage List) में शामिल किया गया था तथा वर्ष 2005 में इस सूची के तहत इसे फूलों की घाटी तक विस्तारित किया गया।

8. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से कौन विश्व धरोहर स्थल घोषित है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2005, 2010]

Correct Answer: (c) नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व
Solution:उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

9. उत्तराखंड में किस वन्य जीव विहार समूह की स्थिति पश्चिम से पूर्व की ओर सही है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) केदारनाथ - नंदा देवी - बिनसर - अस्कोट
Solution:उत्तराखंड में वन्य जीव विहार समूह की स्थिति पश्चिम से पूर्व की ओर इस प्रकार है-केदारनाथ नंदा देवी बिनसर अस्कोट। केदारनाथ वन्यजीव विहार चमोली और रुद्रप्रयाग जिले, नंदा देवी चमोली जिले, बिनसर अल्मोड़ा जिले तथा अस्कोट वन्यजीव विहार पिथौरागढ़ जिले में स्थित है।

10. उत्तरांचल में कांचुला खरक है- [Uttarakhand P.C.S. (Mains), 2002]

Correct Answer: (c) कस्तूरी मृग प्रजनन का संरक्षण केंद्र
Solution:कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए तत्कालीन अविभाजित उ.प्र. की सरकार ने वर्ष 1972 में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत ही कांचुला खरक में कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र की स्थापना की। अब यह स्थान प्रदेश विभाजन के बाद उत्तराखंड में है। हिमालयी कस्तूरी मृग का वैज्ञानिक नाम मोस्कस ल्यूकोगस्टर (Moschus leucogaster) है। इसे हिमालयन मस्क डियर या ह्वाइट बेल्ड मस्क डियर के नाम से भी जाना जाता है।