कृषि, वन एवं व्यवसाय (उत्तराखंड)

Total Questions: 15

1. जैव कृषि (Organic or Biofarming) को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य ने अपने को जैव राज्य (Bio State) घोषित किया है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

Correct Answer: (a) उत्तरांचल
Solution:जैव कृषि (Organic or Biofarming) को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तरांचल (उत्तराखंड) ने अपने को जैव राज्य (Bio State) घोषित किया है।

2. उत्तरांचल में कृषि योग्य भूमि है, लगभग- [Uttarakhand P.C.S. (Mains), 2002]

Correct Answer: (c) 13%
Solution:प्रश्नकाल में उत्तरांचल (उत्तराखंड) प्रांत के कुल 64.79 प्रतिशत भू-भाग पर वन क्षेत्र है। 35.21 प्रतिशत भू-भाग अन्य भूमि है, जिसमें कृषि हेतु मात्र 12.75 प्रतिशत भूमि है। अगस्त, 2018 के आंकड़ों के आधार पर उत्तराखंड में खेती के लिए कुल 56.72 लाख हेक्टेयर भूमि में से 7.41 लाख हेक्टेयर (लगभग 14 प्रतिशत) भूमि कृषि योग्य है।

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

कथन (A): उत्तरांचल के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
कारण (R) : इस राज्य की 90 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:उत्तराखंड के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। प्रश्नकाल में इस राज्य की 90 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर थी, जो वर्तमान में 70 प्रतिशत से अधिक है। अतः (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R). (A) का सही स्पष्टीकरण है।

4. उत्तराखंड का मुख्य व्यवसाय क्या है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains), 2007]

Correct Answer: (b) कृषि
Solution:उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

5. कथन (A): गढ़वाल में सीढ़ीदार कृषि पारिस्थितिकी मित्र है। [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2002]

कारण (R) : यह पहाड़ी ढालों पर भूमि तथा जल संरक्षण का समुचित उपाय है।

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:गढ़वाल क्षेत्र में सीढ़ीदार कृषि पारिस्थितिकी मित्र है। यह पहाड़ी ढालों पर भूमि तथा जल संरक्षण का समुचित उपाय है। इस प्रकार कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

6. उत्तरांचल राज्य में वन क्षेत्र का प्रतिशत है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

Correct Answer: (d) 63
Solution:प्रश्नकाल में उत्तरांचल (उत्तराखंड) में राज्य सरकार के अनुसार, अभिलिखित वन क्षेत्र 34,651 वर्ग किमी. पर था, जो कि राज्य के कुल क्षेत्र का लगभग 65 (64.79) प्रतिशत था। इस प्रकार निकटतम उत्तर विकल्प (d) है। भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR), 2021 के अनुसार, उत्तराखंड में कुल अभिलिखित वन क्षेत्र 37,999.60 वर्ग किमी. है, जो भौगोलिक क्षेत्र के अभिलिखित वन क्षेत्र का 71.05 प्रतिशत है।

7. उत्तराखंड का सकल वन क्षेत्र है, लगभग- [Uttarakhand P.C.S. (Mains), 2002]

Correct Answer: (b) 34,300 हेक्टेयर
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही था। वर्तमान के लिए उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

8. उत्तराखंड में बांज-बुरांश के पौधे हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) समशीतोष्ण चनों की विशेषता
Solution:उत्तराखंड में बांज-बुरांश (Oak- Rhododendron) के पौधे समशीतोष्ण वनों में पाए जाते हैं। समशीतोष्ण वनों के अन्य वृक्षों में अयनार, कफाल, खारसू, ओक, देवदार, कैल, थुनेर आदि हैं।

9. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तरांचल की पहाड़ियों का लोकप्रिय चारा प्रदान करने वाला वृक्ष है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

Correct Answer: (b) बांज
Solution:उत्तरांचल (उत्तराखंड) की पहाड़ियों का लोकप्रिय चारा प्रदान करने वाला वृक्ष बांज है।

10. उत्तरांचल में उगाई जाने वाली फसलों का सबसे महत्त्वपूर्ण समूह है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre), 2003]

Correct Answer: (b) धान, गेहूं, मंडुवा व आलू
Solution:उत्तरांचल (उत्तराखंड) में उगाई जाने वाली फसलों में सबसे महत्त्वपूर्ण समूह है- धान, गेहूं, मंडुवा तथा आलू।