वर्तनी (Part – I)Total Questions: 501. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द कौन-सा है? [T.G.T.-2021 (U.P)](a) अभ्यन्तरिक(b) अभ्यान्तरिक(c) आभ्यन्तरिक(d) आभ्यान्तरिकCorrect Answer: (c) आभ्यन्तरिकSolution:उक्त शब्दों में शुद्ध वर्तनी 'आभ्यन्तरिक' है। अतः विकल्प (c) सही है।अन्य महत्त्वपूर्ण शब्दशुद्ध-शब्दअशुद्ध-शब्दकोमलांगीकोमलांगिनीअधोगतिअधगतिविधिवत्विधिवत2. एक की वर्तनी शुद्ध है- [P.G.T. परीक्षा-2021 (यू.पी.)](a) अनन्नास(b) अक्षौहणी(c) आक्समिक(d) आकालCorrect Answer: (a) अनन्नासSolution:अनन्नास' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, जो पुर्तगाली भाषा से आया और हिन्दी में अपनाया गया है।3. निम्न शब्द की शुद्ध वर्तनी के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024]'अतिथी'(a) अताथी(b) अतीथि(c) अतिथि(d) अतीथीCorrect Answer: (c) अतिथिSolution:अतिथी' शब्द अशुद्ध है, इसका शुद्ध रूप 'अतिथि' है। 'अतिथि' संज्ञा पुल्लिंग शब्द है। वह व्यक्ति जिसके आने की तिथि निश्चित् 1 हो, उसे 'अतिथि' कहते हैं।4. 'शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए। [PET Exam- 2021](a) महात्वाकांक्षा(b) महत्त्वाकांक्षा(c) माहत्वाकांक्षा(d) महत्वकांक्षाCorrect Answer: (b) महत्त्वाकांक्षाSolution:'महत्त्वाकांक्षा' शुद्ध वर्तनी है, शेष अशुद्ध हैं।5. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [SSS. G.D.-2021](a) लालायित(b) ललायित(c) लालयीत(d) ललायीतCorrect Answer: (a) लालायितSolution:'लालायित' शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है। इसका अर्थ है-ललचाया हुआ या प्यारा। 'लालायित' तत्सम तथा विशेषण शब्द भी है।6. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) - 2021](a) अधिन(b) अधीन(c) आधीन(d) आधिनCorrect Answer: (b) अधीनSolution:'अधीन' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।अन्य शब्दों की शुद्ध वर्तनीमहत्त्वाकांक्षा, पृष्ठ, विरहिणी वाङ्मय, कृतकृत्य, अन्त्याक्षरी7. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [RO/ARO (Mains 2021)](a) सृष्टी(b) अनधिकार(c) अभ्यन्तरिक(d) समुद्रिकCorrect Answer: (b) अनधिकारSolution:विकल्प (b) में प्रयुक्त शब्द अनधिकार शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष शब्द सृष्टी, अभ्यन्तरिक तथा समुद्रिक गलत वर्तनी वाले शब्द हैं। इनके शुद्ध रूप क्रमशः सृष्टि, आभ्यन्तरिक तथा सामुद्रिक है।8. निम्न शब्द की शुद्ध वर्तनी के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]'अर्यावर्त' (a) आयात(b) आर्यार्त(c) आर्यावर्त(d) आर्यCorrect Answer: (c) आर्यावर्तSolution:'अर्यावर्त' अशुद्ध शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'आर्यावर्त' होता है। आयात तथा आर्य शुद्ध शब्द है, जबकि आर्यार्त अशुद्ध शब्द है।9. वर्तनी की दृष्टि से निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है - [RO/ARO (Mains 2021)](a) अनुगृहीत(b) अनूग्रहीत(c) अनुग्रहीत(d) अनुगृहितCorrect Answer: (a) अनुगृहीतSolution:विकल्प (a) वर्तनी की दृष्टि से सही है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।10. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [UP RO/ARO (Pre) निरस्त परीक्षा, 2023](a) अनग्रहीत(b) अनुगृहीत(c) अनुग्रहीत(d) अनग्रहितCorrect Answer: (b) अनुगृहीतSolution:'अनुगृहीत' शब्द शुद्ध है, इसका अर्थ है 'जिस पर अनुग्रह किया गया हो। शेष शब्द इसी के अशुद्ध रूप हैं।Submit Quiz12345Next »