वर्तनी (Part – II)Total Questions: 501. इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है? [P.G.T. परीक्षा, 2002](a) यानी(b) बाल्मिकी(c) उज्वल(d) द्वन्दCorrect Answer: (a) यानीSolution:वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द 'यानी' है, अन्य शब्द त्रुटिपूर्ण हैं। बाल्मिकी, उज्वल तथा द्वन्द शब्द के शुद्ध रूप क्रमशः वाल्मीकि, उज्ज्वल तथा द्वन्द्व है।2. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द है- [P.G.T. परीक्षा, 2002 T.G.T. परीक्षा, 2004](a) जीजीविषा(b) जिजीविषा(c) जीजिविषा(d) जिजिविषाCorrect Answer: (b) जिजीविषाSolution:'जिजीविषा' शुद्ध वर्तनी है, शेष शब्द अशुद्ध हैं।3. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) मानविकरण(b) मानवीयकरण(c) मानवीकरण(d) मानवीकरणCorrect Answer: (c) मानवीकरणSolution:'मानवीकरण' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, शेष शब्द अशुद्ध है।4. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)](a) पुज्य(b) परिक्षण(c) प्रान(d) परीक्षाCorrect Answer: (d) परीक्षाSolution:'परीक्षा' वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है। पुज्य, परिक्षण एवं प्रान अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द है, जिनके शुद्ध रूप क्रमशः पूज्य, परीक्षण तथा प्राण है।5. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2013](a) विरिहिणी(b) विरहणी(c) विरहिणी(d) विरिहणीCorrect Answer: (c) विरहिणीSolution:'विरहिणी' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।6. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2013](a) भगीरथी(b) भागीरथी(c) भागिरथी(d) भागीरिथीCorrect Answer: (b) भागीरथीSolution:शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'भागीरथी है। शेष विकल्पों में प्रस्तुत शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।7. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [T.G.T. 2003, 2001, U.P. TET Exam 1st Paper (I-V), 2014, U.P.P.C.S. (Mains), 2005, U.P.P.C.S. (Mains), 2017 पुनर्परीक्षा](a) आर्शीवाद(b) असीर्वाद(c) आशीर्वाद(d) असीरवादCorrect Answer: (c) आशीर्वादSolution:शुद्ध वर्तनी की दृष्टि से 'आशीर्वाद' सही शब्द है, शेष अशुद्ध हैं।8. वर्तनी की दृष्टि से इनमें अशुद्ध शब्द है- [P.G.T. परीक्षा, 2002](a) यानि(b) यानी(c) सूची(d) शुष्कCorrect Answer: (a) यानिSolution:'यानि' अशुद्ध शब्द है। इसका शुद्ध रूप 'यानी' है। शेष शब्द शुद्ध है।9. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2007](a) श्रमति(b) श्रीमती(c) श्रीमति(d) श्रमतीCorrect Answer: (b) श्रीमतीSolution:विकल्प (b) में प्रस्तुत शब्द 'श्रीमती' की वर्तनी शुद्ध है, जबकि अन्य विकल्पों की वर्तनी अशुद्ध हैं।10. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2013](a) धोबिन(b) धोबिनी(c) धोबनी(d) धोबीनCorrect Answer: (a) धोबिनSolution:शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'धोबिन' है, शेष विकल्पों की वर्तनी अशुद्ध हैं।Submit Quiz12345Next »