Correct Answer: (c) 1 और 3
Solution:भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत लेन-देनों को दृश्य (निर्यात एवं आयात) तथा अदृश्य लेखों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। निर्यात तथा आयात के अंतर को 'व्यापार संतुलन' कहते हैं। अदृश्य लेन-देनों को पुनः तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है- (i) सेवाएं यात्रा, परिवहन, बीमा, अन्यत्र शामिल न की गई सरकारी तथा विविध जिसमें संचार, निर्माण, वित्त, सॉफ्टवेयर, समाचार एजेंसी, रॉयल्टी, प्रबंध तथा व्यावसायिक सेवाएं शामिल हैं; (ii) आय; तथा (iii) अंतरण (अनुदान, उपहार, विप्रेषण आदि)।