अंतरराष्ट्रीय व्यापार

Total Questions: 50

41. व्यापार संतुलन में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित होता है? [U.P. P.C.S (Mains) 2016]

Correct Answer: (a) माल
Solution:दो देशों के मध्य एक निश्चित अवधि में होने वाले कुल निर्यात मूल्य तथा आयात मूल्य के अंतर को व्यापार संतुलन कहते हैं। किसी देश के लिए जब निर्यात मूल्य आयात मूल्य की तुलना में अधिक होता है तो देश व्यापार अधिशेष में, जबकि निर्यात की तुलना में आयात अधिक होने पर देश व्यापार घाटे की स्थिति में होता है। व्यापार संतुलन में केवल व्यापार की दृश्य मदें (वस्तुएं या माल) शामिल की जाती है। इसके विपरीत भुगतान संतुलन में दृश्य मदों के साथ-साथ अदृश्य मदें (बीमा एवं बैंकिंग सेवाएं, भाड़ा, रॉयल्टी आदि के भुगतान, ऋण व ब्याज संबंधी भुगतान आदि) भी सम्मिलित की जाती हैं।

42. शुद्ध निर्यात बराबर होता है- [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

Correct Answer: (c) निर्यात × आयात
Solution:किसी निश्चित अवधि में किसी देश के कुल निर्यात मूल्य तथा कुल आयात मूल्य का अंतर ही शुद्ध निर्यात होता है।

43. विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है - [M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) भुगतान संतुलन से
Solution:विदेशी व्यापार में आयात तथा निर्यात दोनों ही सम्मिलत होते हैं। अतः इसे 'आयात के गुणों' से अथवा 'निर्यात के गुणों' से संबंधित नहीं किया जा सकता है, जबकि विदेशी व्यापार गुणक यह बताता है कि निर्यात में वृद्धि के फलस्वरूप राष्ट्रीय आय में कितने गुना वृद्धि होती है। भुगतान संतुलन एक विशेष समयावधि (एक वर्ष) के लिए किसी देश के अंतरराष्ट्रीय लेन-देन (जिसमें विदेशी व्यापार भी शामिल होता है) का एक लेखा है।

44. 'भुगतान संतुलन' शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) आयात एवं निर्यात से
Solution:एक देश के निवासियों का विश्व के अन्य देशों के निवासियों के साथ सामान्यतया एक वर्ष के दौरान, जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवहार या लेन-देन (समस्त आयात एवं निर्यात) होते हैं उनकी प्रविष्टि जिस विवरण या खाते में करते हैं, उसे 'भुगतान संतुलन' (Balance of Payments) कहते हैं।

45. किसी देश का 'भुगतान संतुलन' किसका व्यवस्थित अभिलेख है? [I. A. S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) किसी निर्धारित समय के दौरान, सामान्यतः एक वर्ष में, किसी देश का समस्त आयात और निर्यात का लेन-देन
Solution:एक देश के निवासियों का विश्व के अन्य देशों के निवासियों के साथ सामान्यतया एक वर्ष के दौरान, जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवहार या लेन-देन (समस्त आयात एवं निर्यात) होते हैं उनकी प्रविष्टि जिस विवरण या खाते में करते हैं, उसे 'भुगतान संतुलन' (Balance of Payments) कहते हैं।

46. भुगतान संतुलन को इस प्रकार पारिभाषित किया जाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (d) एक देश के निवासीगण एवं शेष विश्व के बीच आर्थिक कार्यों का पूरा ब्यौरा
Solution:एक देश के निवासियों का विश्व के अन्य देशों के निवासियों के साथ सामान्यतया एक वर्ष के दौरान, जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवहार या लेन-देन (समस्त आयात एवं निर्यात) होते हैं उनकी प्रविष्टि जिस विवरण या खाते में करते हैं, उसे 'भुगतान संतुलन' (Balance of Payments) कहते हैं।

47. भुगतान संतुलन में निहित होता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:भुगतान संतुलन (BoP- Balance of Payments) में दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार तथा ऋण तीनों सम्मिलित होते हैं। दृश्य व्यापार के अंतर्गत वस्तुओं का आयात-निर्यात तथा अदृश्य व्यापार के अंतर्गत सेवाओं का आयात-निर्यात सम्मिलित होता है। इन दोनों (दृश्य एवं अदृश्य) का लेन-देन भुगतान संतुलन के चालू खाते को प्रदर्शित करता है। जबकि भुगतान संतुलन का पूंजी खाता वैश्विक निवेश एवं ऋण के लेन-देन को प्रदर्शित करता है।

48. भुगतान संतुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है? [I.A.S. (Pre) 2014]

1. व्यापार संतुलन

2. विदेशी परिसंपत्तियां

3. अदृश्यों का संतुलन

4. विशेष आहरण अधिकार

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

 

Correct Answer: (c) 1 और 3
Solution:भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत लेन-देनों को दृश्य (निर्यात एवं आयात) तथा अदृश्य लेखों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। निर्यात तथा आयात के अंतर को 'व्यापार संतुलन' कहते हैं। अदृश्य लेन-देनों को पुनः तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है- (i) सेवाएं यात्रा, परिवहन, बीमा, अन्यत्र शामिल न की गई सरकारी तथा विविध जिसमें संचार, निर्माण, वित्त, सॉफ्टवेयर, समाचार एजेंसी, रॉयल्टी, प्रबंध तथा व्यावसायिक सेवाएं शामिल हैं; (ii) आय; तथा (iii) अंतरण (अनुदान, उपहार, विप्रेषण आदि)।

49. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है - [U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

अभिकथन (A) : जब एक देश के भुगतान उसके व्यापार में वस्तुओं, सेवाओं, स्थानांतरण एवं विशुद्ध आय की प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं, तब उसे चालू खाता घाटा (CAD) कहा जाता है। कारण (B) : चालू खाता (CAD) तब होता है, जब एक देश वस्तुओं, सेवाओं एवं पूंजी का अधिक निर्यात करता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

Correct Answer: (c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
Solution:एक वित्तीय वर्ष में दृश्य और अदृश्य मदों के आयात तथा निर्यात का योग ही 'चालू खाता' (Current Account) कहलाता है। यदि एक वित्तीय वर्ष में दृश्य व अदृश्य मदों का आयात, दृश्य व अदृश्य मदों के निर्यात से अधिक होता है, तो वह स्थिति 'चालू खाता घाटा' (CAD : Current Account Deficit) कहलाता है।

चालू खाता घाटा = दृश्य एव अदृश्य मदों का निर्यात अदृश्य मदों का आयात > दृश्य एवं

अथवा, दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि "जब एक देश का भुगतान (Payment) उसकी प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं, तब उसे चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) कहा जाता है।"

अतः कथन (A) सत्य है, किंतु कारण (R) असत्य है।

50. चालू लेखा घाटा (CAD) क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) देश के कुल निर्यात से कुल आयात अधिक होने वाला घाटा
Solution:एक वित्तीय वर्ष में दृश्य और अदृश्य मदों के आयात तथा निर्यात का योग ही 'चालू खाता' (Current Account) कहलाता है। यदि एक वित्तीय वर्ष में दृश्य व अदृश्य मदों का आयात, दृश्य व अदृश्य मदों के निर्यात से अधिक होता है, तो वह स्थिति 'चालू खाता घाटा' (CAD : Current Account Deficit) कहलाता है।

चालू खाता घाटा = दृश्य एव अदृश्य मदों का निर्यात अदृश्य मदों का आयात > दृश्य एवं

अथवा, दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि "जब एक देश का भुगतान (Payment) उसकी प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं, तब उसे चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) कहा जाता है।"

अतः कथन (A) सत्य है, किंतु कारण (R) असत्य है।