Correct Answer: (d) मौसम विज्ञान संबंधित उपग्रह
Solution:इनसैट अर्थात भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली (Indian National Satellite System- INSAT) इसरो द्वारा शुरू की गई बहुउद्देशीय भू-स्थिर उपग्रहों (Geo- Stationary Satellites) की एक श्रृंखला है जो दूरसंचार, प्रसारण, मौसम विज्ञान तथा खोज व बचाव कार्य के लिए उपयोग होती है। यह भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग, दूरसंचार विभाग, मौसम विज्ञान विभाग, आकाशवाणी और दूरदर्शन का एक संयुक्त उद्यम है। वर्ष 1983 में शुरू हुआ इनसैट, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी देशीय संचार प्रणाली है।