Correct Answer: (a) अब्दुल कादिर बदायूंनी
Solution:अकबर ने अपने राजकवि फैजी की अध्यक्षता में एक अनुवाद विभाग की स्थापना की थी। अकबर के आदेश से महाभारत के विभिन्न भागों का 'रज्मनामा' नाम से फारसी में अनुवाद फैजी के ही निर्देशन में नकीब खां, बदायूंनी, फैजी आदि विभिन्न विद्वानों के सम्मिलित प्रयासों से किया गया। इसके अतिरिक्त बदायूंनी ने 'रामायण' का, फैजी ने 'लीलावती' का तथा अबुल फजल ने 'कालियादमन' का फारसी में अनुवाद किया।