Correct Answer: (b) दसवंत
Solution:अकबर कालीन चित्रकारों के नाम अबुल फजल ने अपनी 'आइने अकब- री' में दिए हैं-दसवंत, बसावन, केशव लाल, मुकुंद, मिस्किन, जगन, महेश, खेमकरण, तारा, सांवल, हरिवंश। दसवंत, के काम से अकबर इतना प्रभावित हुआ था कि उसने इसे 'अपने समय का पहला अग्रणी कलाकार' बनने में सहयोग दिया, किंतु बाद में यह महान चित्रकार मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया और 1584 ई. में इसने आत्महत्या कर ली।