1. किसी एक आवर्तक के अनुदिश आयनन विभव धीरे-धीरे कम होता है।
2. तत्वों के किसी एक वर्ग में जैसे-जैसे परमाणु भार बढ़ता है. इलेक्ट्रॉन बंधुता कम होती है।
3. किसी निर्दिष्ट आवर्तक में जैसे-जैसे परमाणु संख्या बढ़ती है, विद्युत-ऋणात्मकता कम होती है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं
Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:(1) किसी आवर्त के अनुदिश आयनन विभव धीरे-धीरे बढ़ता है।
(ii) किसी वर्ग (समूह) में परमाणु भार की वृद्धि के साथ-साथ इलेक्ट्रॉन बंधुता कम होती जाती है।
(iii) आवर्त में परमाणु संख्या की वृद्धि के साथ-साथ सामान्यतः विद्युत ऋणात्मकता बढ़ती जाती है।