अक्षांशीय विस्तार

Total Questions: 3

1. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से होकर गुजरता है? [I.A.S (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) हिमाचल प्रदेश
Solution:सिक्किम से गुजरने वाली अक्षांश रेखा हिमाचल प्रदेश से होकर भी गुजरती है।

2. जिस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है, वह है- [RAS/R.TS. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) जैसलमेर
Solution:70° पूर्वी देशांतर रेखा जैसलमेर जिले से गुजरती है।

3. भारत विस्तृत है [39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Solution:भारत की मुख्य भूमि का विस्तार उत्तर-पूर्वी गोलार्द्ध में 84 उत्तर से 37° उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7′ पूर्व से 97°25′ पूर्वी देशांतरों के मध्य है। कर्क रेखा भारत के लगभग मध्य से होकर गुजरती है। स्पष्ट है कि कोई विकल्प सही नहीं है।