☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अधातुएं
📆 January 6, 2025
Total Questions: 36
31.
रासायनिक रूप में सूखी बर्फ है-
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010,U.P.P.C.S.(Mains) 2009]
(a) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
(b) आसुत जल से बनी बर्फ
(c) बर्फ तथा साधारण नमक का मिश्रण
(d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Correct Answer:
(d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Solution:
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ या शुष्क हिम कहा जाता है। यह गर्म करने पर सीधे ही गैस में परिवर्तित हो जाता है। इसका उपयोग आइसक्रीम के निर्माण में तथा प्रभावकारी शीतलक के रूप में किया जाता है।
32.
'शुष्क बर्फ' है-
[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006 R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]
(a) जमी हुई बर्फ
(b) जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड
(c) जमा हुआ पानी
(d) जमी हुई ऑक्सीजन
Correct Answer:
(b) जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड
Solution:
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ या शुष्क हिम कहा जाता है। यह गर्म करने पर सीधे ही गैस में परिवर्तित हो जाता है। इसका उपयोग आइसक्रीम के निर्माण में तथा प्रभावकारी शीतलक के रूप में किया जाता है।
33.
शुष्क बर्फ होता है-
[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]
(a) वाष्प
(b) बर्फ 0°C पर
(c) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(d) जल रहित कैल्शियम क्लोराइड द्वारा अभिक्रिया कराया (treated) गया बर्फ।
Correct Answer:
(c) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Solution:
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ या शुष्क हिम कहा जाता है। यह गर्म करने पर सीधे ही गैस में परिवर्तित हो जाता है। इसका उपयोग आइसक्रीम के निर्माण में तथा प्रभावकारी शीतलक के रूप में किया जाता है।
34.
सोडा वाटर की बोतल खोलने पर निकलने वाली गैस है-
[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
Solution:
सोडा वाटर की बोतल खोलने पर निकलने वाली गैस कार्बन डाइऑक्साइड (CO² है, जो उच्चदाब पर सोडा बोतल में अंतःक्षेपित (Infused) की जाती है।
35.
CO समूह का आबंध क्रम क्या है?
[B.P.S.C. (Pre) 2019]
(a) 1
(b) 2.5
(c) 3.5
(d) 3
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(d) 3
Solution:
आबंध क्रम (Bond Order) एक संख्या है, जो हमें यह बताती है कि अणु या समूह बनाने वाले दो परमाणुओं के मध्य उपस्थित बंधन कितना मजबूत है। आबंध क्रम का अधिक होना अधिक मजबूती तथा आबंध क्रम का कम होना कम मजबूती प्रदर्शित करता है। CO समूह का आबंध क्रम 3 है।
36.
जल गैस है
[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]
(a) CO + H₂
(b) CO + H₂O
(c) CO₂ + H₂
(d) CO₂ + H₂O
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) CO + H₂
Solution:
जल गैस या वाटर गैस एक कृत्रिम गैस (Synthesis gas) है। इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और हाइड्रोजन (H₂) मिश्रित होती है। जल गैस (CO+H₂) से मेथिल एल्कोहल का निर्माण होता है:
CO + 2H₂ → CH₃OH
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Space Part-3
Nuclear physics -(1)
Heat and Thermodynamics part-(1)
Nuclear physics-part (2)
Motion Under Gravity