अधातुएं

Total Questions: 24

21. किस प्रक्रिया के अंतर्गत जल-विलेय अकार्बनिक पोषक भूमि मृदासंस्तर में प्रविष्ट कर जाते हैं और अनुपलब्ध लवण के रूप में अवक्षेपित हो जाते हैं? [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) निक्षालन
Solution:निक्षालन (Leaching) प्रक्रिया के अंतर्गत जल-विलेय अकार्बनिक पोषक भूमि मृदा संस्तर में प्रविष्ट कर जाते हैं और अनुपलब्ध लवण के रूप में अवक्षेपित हो जाते हैं। निक्षालन (Leaching) एक विलायक के माध्यम से अपने वाहक पदार्थ से अलग होने की प्रक्रिया है।

22. निम्नलिखित में से किसका क्वथनांक सबसे अधिक है? [CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) CaO
Solution:दिए गए विकल्प में कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) का क्वथनांक सबसे अधिक है। कैल्सियम ऑक्साइड का क्वथनांक लगभग 2850°C है, जबकि लीथियम क्लोराइड (LiCl) का क्वथनांक लगभग 1382°C है। सोडियम क्लोराइड (NaCl) का क्वथनांक लगभग 1465°C है।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (a) हमारा शरीर 7.0 से 7.8 pH के बीच कार्य करता है।
Solution:हमारे शरीर का pH 7.0 से 7.8 के बीच कार्य करता है तथा वर्षा के जल का pH मान 5.6 से कम होने पर उसे अम्लीय वर्षा के रूप में जाना जाता है। जीव एक निश्चित मान के pH मान में जीवित रह सकते हैं तथा मुंह के pH का मान 5.5 से कम होने पर दंत क्षय प्रारंभ हो जाता है।

24. विंडो क्लीनर में निम्न में से कौन-सा क्षार पाया जाता है? [MTS (T-I) 08 जुलाई, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
Solution:अमोनियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग जल उपचार, हेयर डाई और विंडो क्लीनर में किया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र NH₄OH है। अमोनिया की प्रकृति क्षारीय है।