अनवीकरणीय व नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन

Total Questions: 5

1. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) बायोमास
Solution:नवीकरणीय ऊर्जा प्राकृतिक प्रक्रिया के तहत लगातार प्राप्त होती रहती है। सौर, पवन, ज्वारीय, पनबिजली ऊर्जा तथा बायोमास आदि प्राकृतिक संसाधन नवीकरणीय ऊर्जा के उदाहरण हैं, जबकि कोयला, पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल आदि अनवीकरणीय ऊर्जा के संसाधन हैं।

2. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) पेट्रोलियम
Solution:वीकरणीय ऊर्जा प्राकृतिक प्रक्रिया के तहत लगातार प्राप्त होती रहती है। सौर, पवन, ज्वारीय, पनबिजली ऊर्जा तथा बायोमास आदि प्राकृतिक संसाधन नवीकरणीय ऊर्जा के उदाहरण हैं, जबकि कोयला, पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल आदि अनवीकरणीय ऊर्जा के संसाधन हैं।

3. छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन-सा है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) तापीय ऊर्जा
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से तापीय ऊर्जा (Thermal power) छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है। कोरबा थर्मल पॉवर प्लांट छत्तीसगढ़ में तापीय ऊर्जा का प्रमुख संयंत्र (केंद्र) है।

4. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) जलविद्युत
Solution:कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं परमाणु ऊर्जा की अपेक्षा जलविद्युत धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत है।

5. निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) पवन शक्ति
Solution:ध्यातव्य है कि 31 मई, 2023 तक देश में सौर, पवन, बायोमास एवं लघु पनबिजली (नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन) की स्थापित क्षमता कुल स्थापित विद्युत क्षमता का 43.0% है। कुल स्थापित विद्युत क्षमता 4,17,668 MW के बराबर है, जिसमें सौर ऊर्जा का योगदान 67,078 MW के बराबर है। जबकि पवन ऊर्जा द्वारा 42,868 MW, जैव ऊर्जा द्वारा 10,248 MW तथा लघु पनबिजली द्वारा 4,944 MW ऊर्जा का योगदान प्राप्त है।