Correct Answer: (b) सिंधु और उसकी सहायक नदियों
Solution:उत्तरी मैदान का पश्चिमी भाग सिंधु और उसकी सहायक नदी प्रणाली द्वारा निर्मित है। उत्तरी मैदान का पश्चिमी भाग सिंधु और उसकी सहायक एवं उप-सहायक नदियों, जिनमें झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज (सतलज) शामिल हैं, से निर्मित है।