Solution:भारत की पहली पंचवर्षीय योजना में 1951-1956 की अवधि शामिल थी।
• प्रथम पंचवर्षीय योजना हेरोड-डोमर मॉडल पर आधारित थी।
• भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 9 जुलाई 1951 को पहली पंचवर्षीय योजना (कृषि पर आधारित) संसद में प्रस्तुत की।
पंचवर्षीय योजनाओं की सूची
पहली योजना: 1951-1956
दूसरी योजना: 1956-1961
तीसरी योजना: 1961-1966
योजना अवकाश: 1966-1969
चौथी योजना: 1969-1974
पांचवीं योजना: 1974-1979
छठी योजना: 1980-1985
सातवीं योजना: 1985-1990
आठवीं योजना: 1992-1997
नौवीं योजना: 1997-2002
दसवीं योजना: 2002-2007
ग्यारहवीं योजना: 2007-2012
बारहवीं योजना: 2012-2017