Solution:जहाँ किसी युक्ति से समर्थन का कारण बताया जाए, वहाँ 'काव्यलिंग' अलंकार होता है।जैसे- कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।
वा खाये बौराय नर, या पाये बौराय।।
धतूरा खाने से नशा होता है, पर स्वर्ण पाने से भी नशा होता है। यहाँ इसी बात का समर्थन किया गया है, कि स्वर्ण में धतूरे से ज्यादा नशा होता है। दोहे के उत्तरार्द्ध में कथन की पुष्टि हुई है।