☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
आधुनिक भारतीय इतिहास (Part-III)
📆 February 11, 2025
Total Questions: 58
31.
सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]
(a) तेलुगू
(b) तमिल
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
Correct Answer:
(b) तमिल
Solution:
महाकवि सुब्रमण्यम भारती तमिल भाषा के कवि थे। इनके द्वारा रचित गीतों को स्वदेशी आंदोलन के दौरान प्रयोग किया गया था।
32.
प्रिजन डायरी' पुस्तक किसने लिखी?
[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) मोरारजी देसाई
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Correct Answer:
(a) जयप्रकाश नारायण
Solution:
'संघर्ष की ओर' (Towards Struggle) पुस्तक के लेखक जयप्रकाश नारायण हैं, जिन्हें 'लोकनायक' के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान जेल में उन्होंने 'प्रिजन डायरी' नामक पुस्तक भी लिखी।
33.
प्रसिद्ध गीत "सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा" की रचना किसने की?
[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]
(a) साहिर लुधियानवी
(b) सैयद अहमद खां
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) बहादुर शाह जफर
Correct Answer:
(c) मुहम्मद इकबाल
Solution:
मुहम्मद इकबाल का जन्म 9 नवंबर, 1877 को ब्रिटिश भारत के पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उर्दू के प्रख्यात शायर तथा पेशे से वकील इकबाल प्रारंभ में महान राष्ट्रवादी थे। 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' गीत इन्होंने ही लिखा था, किंतु बाद में ये मुस्लिम लीग से संबद्ध हो गए।
34.
"मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" यह पंक्ति अपनी रचना में किसने लिखी?
[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]
(a) मिर्जा गालिब
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) रघुपति सहाय फिराक
(d) महात्मा गांधी
Correct Answer:
(b) मुहम्मद इकबाल
Solution:
"मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" मुहम्मद इकबाल द्वारा रचित प्रसिद्ध गीत 'सारे जहां से अच्छा' का भाग है।
35.
मुकुल' किसकी प्रसिद्ध साहित्यिक कृति है?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2023]
(a) माखन लाल चतुर्वेदी
(b) भवानी प्रसाद मिश्रा
(c) मुकुटधर पांडेय
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान
Correct Answer:
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान
Solution:
सुभद्रा कुमारी चौहान एक कवयित्री और स्वतंत्रता सेनानी थीं। उनका सबसे प्रसिद्ध कविता संग्रह 'मुकुल' (1930) और कहानी संग्रह 'बिखरे मोती' (1932) हैं। उन्हें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा वर्ष 1931 में पहला 'सेकसरिया पुरस्कार' मिला।
36.
प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक' के लेखक कौन हैं?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]
(a) एम. विश्वेश्वरैया
(b) जे.आर.डी. टाटा
(c) जी.डी. बिरला
(d) पट्टाभि सीतारमैया
Correct Answer:
(a) एम. विश्वेश्वरैया
Solution:
प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक एम. विश्वेश्वरैया ने लिखी थी।
37.
'दी अनटोल्ड स्टोरी' किसने लिखी है?
[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]
(a) ब्रिगेडियर दलवी
(b) जनरल कौल
(c) एडमिरल भागवत
(d) एयर मार्शल कीलर
Correct Answer:
(b) जनरल कौल
Solution:
लेफ्टिनेट जनरल ब्रजमोहन कौल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'दि अनटोल्ड स्टोरी' (The Untold Story) है। यह पुस्तक वर्ष 1967 में प्रकाशित हुई थी।
38.
'गोदान' और 'गबन' दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
[M.P. P.C.S. (Pre) 1998]
(a) रबींद्रनाथ ठाकुर
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) कालिदास
(d) निराला
Correct Answer:
(b) मुंशी प्रेमचंद
Solution:
मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित गोदान, गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला इत्यादि प्रमुख कृतियां हैं।
39.
'निर्मला' के लेखक हैं-
[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) मोहन राकेश
Correct Answer:
(b) मुंशी प्रेमचंद
Solution:
मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित गोदान, गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला इत्यादि प्रमुख कृतियां हैं।
40.
'दि गोल्डन गेट' के रचयिता हैं-
[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]
(a) अमिताभ घोष
(b) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
(c) सर वाल्टर स्कॉट
(d) विक्रम सेठ
Correct Answer:
(d) विक्रम सेठ
Solution:
'दि गोल्डन गेट' के रचयिता विक्रम सेठ हैं। वर्ष 1986 में रचित यह इनका प्रथम उपन्यास है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Sound
Optics part (3)
Computer and Information Technology Part (2)
Nuclear physics -(1)
Computer and Information Technology-part (1)
Conductivity