आधुनिक भारतीय इतिहास (Part-III)

Total Questions: 58

31. सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे? [M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) तमिल
Solution:महाकवि सुब्रमण्यम भारती तमिल भाषा के कवि थे। इनके द्वारा रचित गीतों को स्वदेशी आंदोलन के दौरान प्रयोग किया गया था।

32. प्रिजन डायरी' पुस्तक किसने लिखी? [M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (a) जयप्रकाश नारायण
Solution:'संघर्ष की ओर' (Towards Struggle) पुस्तक के लेखक जयप्रकाश नारायण हैं, जिन्हें 'लोकनायक' के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान जेल में उन्होंने 'प्रिजन डायरी' नामक पुस्तक भी लिखी।

33. प्रसिद्ध गीत "सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा" की रचना किसने की? [M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) मुहम्मद इकबाल
Solution:मुहम्मद इकबाल का जन्म 9 नवंबर, 1877 को ब्रिटिश भारत के पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उर्दू के प्रख्यात शायर तथा पेशे से वकील इकबाल प्रारंभ में महान राष्ट्रवादी थे। 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' गीत इन्होंने ही लिखा था, किंतु बाद में ये मुस्लिम लीग से संबद्ध हो गए।

34. "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" यह पंक्ति अपनी रचना में किसने लिखी? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (b) मुहम्मद इकबाल
Solution:"मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" मुहम्मद इकबाल द्वारा रचित प्रसिद्ध गीत 'सारे जहां से अच्छा' का भाग है।

35. मुकुल' किसकी प्रसिद्ध साहित्यिक कृति है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (d) सुभद्रा कुमारी चौहान
Solution:सुभद्रा कुमारी चौहान एक कवयित्री और स्वतंत्रता सेनानी थीं। उनका सबसे प्रसिद्ध कविता संग्रह 'मुकुल' (1930) और कहानी संग्रह 'बिखरे मोती' (1932) हैं। उन्हें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा वर्ष 1931 में पहला 'सेकसरिया पुरस्कार' मिला।

36. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक' के लेखक कौन हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) एम. विश्वेश्वरैया
Solution:प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक एम. विश्वेश्वरैया ने लिखी थी।

37. 'दी अनटोल्ड स्टोरी' किसने लिखी है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (b) जनरल कौल
Solution:लेफ्टिनेट जनरल ब्रजमोहन कौल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'दि अनटोल्ड स्टोरी' (The Untold Story) है। यह पुस्तक वर्ष 1967 में प्रकाशित हुई थी।

38. 'गोदान' और 'गबन' दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (b) मुंशी प्रेमचंद
Solution:मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित गोदान, गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला इत्यादि प्रमुख कृतियां हैं।

39. 'निर्मला' के लेखक हैं- [M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) मुंशी प्रेमचंद
Solution:मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित गोदान, गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला इत्यादि प्रमुख कृतियां हैं।

40. 'दि गोल्डन गेट' के रचयिता हैं- [M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (d) विक्रम सेठ
Solution:'दि गोल्डन गेट' के रचयिता विक्रम सेठ हैं। वर्ष 1986 में रचित यह इनका प्रथम उपन्यास है।