आधुनिक भारतीय इतिहास (Part-III)

Total Questions: 58

51. उपन्यास 'डेविड कॉपरफील्ड' के रचयिता कौन थे? [M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) चार्ल्स डिकिंस
Solution:उपन्यास 'डेविड कॉपरफील्ड' के रचयिता अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार चार्ल्स डिकिंस हैं। 1850 ई. में प्रकाशित यह उपन्यास चार्ल्स डिकिंस के जीवन पर आधारित है।

52. 'कामायनी' के रचयिता कौन थे? [M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) जयशंकर प्रसाद
Solution:कामायनी, प्रसिद्ध हिंदी कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित महाकाव्य है। इसी महाकाव्य में प्रसिद्ध मनु एवं श्रद्धा का प्रसंग है। इनकी प्रमुख रचनाएं-आंसू, लहर, अजातशत्रु, तितली और कंकाल हैं।

53. 'वैगा' नामक पुस्तक किसने लिखी है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) बेरियर एल्विन
Solution:बेरियर एल्विन ने बैगा जनजाति का अध्ययन किया तथा 'बैगा' नामक पुस्तक लिखी। जनजातियों के लिए इन्होंने 'राष्ट्रीय उपवन' बनाने का सुझाव दिया था।

54. निम्न में से कौन-सा उपन्यास शरतचंद्र का लिखा नहीं है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) रंगभूमि
Solution:रंगभूमि मुंशी प्रेमचंद की रचना है। अन्य तीनों उपन्यास शरतचंद्र के हैं।

55. 'वर्ल्ड ऑफ ऑल ह्यूमन राइट्स' पुस्तक के लेखक हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) सोली जे. सोराबजी
Solution:दरअसल पूरी पुस्तक का नाम है-"World of All Human Rights Soli J. Sorabjee A Festschrift" जिसके संपादक आर.एन. त्रिवेदी हैं। पुस्तक के शीर्षक में सोली सोराबजी का नाम होने के कारण इन्हें इसका लेखक मान लिया गया और तदनुरूप ही उत्तर जारी कर दिया गया।

56. निम्नलिखित में से कौन 'सर्वोदय योजना' की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) जयप्रकाश नारायण
Solution:वर्ष 1950 में सर्वोदय योजना की रूपरेखा जयप्रकाश नारायण ने तैयार की थी। श्रीमन नारायण अग्रवाल को गांधीवादी योजना तैयार करने का श्रेय दिया जाता है।

57. पुस्तक 'वन डे वंडर्स' के लेखक हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) सुनील गावस्कर
Solution:पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने क्रिकेट से संबंधित कई पुस्तकें लिखी हैं। ये पुस्तकें हैं-सनी डेज (आत्मकथा), आइडल्स, रंस एंड रूइंस तथा वन डे वंडर्स।

58. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) भवानी प्रसाद - गीत फरोश, सतपुड़ा के घने जंगल, हिमतरंगिनी
Solution:गीत फरोश, सतपुड़ा के घने जंगल भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाएं हैं, जबकि हिमतरंगिनी माखनलाल चतुर्वेदी की रचना है। भवानी प्रसाद मिश्र की अन्य प्रमुख रचनाएं बुनी हुई रस्सी, घर की याद, कुछ नीति कुछ राजनीति आदि हैं। अतः विकल्प (b) सुमेलित नहीं है, शेष सभी विकल्प सुमेलित हैं।