Correct Answer: (b) भवानी प्रसाद - गीत फरोश, सतपुड़ा के घने जंगल, हिमतरंगिनी
Solution:गीत फरोश, सतपुड़ा के घने जंगल भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाएं हैं, जबकि हिमतरंगिनी माखनलाल चतुर्वेदी की रचना है। भवानी प्रसाद मिश्र की अन्य प्रमुख रचनाएं बुनी हुई रस्सी, घर की याद, कुछ नीति कुछ राजनीति आदि हैं। अतः विकल्प (b) सुमेलित नहीं है, शेष सभी विकल्प सुमेलित हैं।