Correct Answer: (1) लॉर्ड डलहौजी
Solution:चूक या व्यपगत का सिद्धांत (डॉक्ट्राइन ऑफ लैप्स) 1848 और 1856 के बीच भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी द्वारा तैयार की गई एक विलय नीति थी।
• अंग्रेजों ने इस सिद्धांत के तहत सतारा (1848), जयपुर और संबलपुर (ओडिशा) (1849), नागपुर और झांसी (1854), तंजौर और आरकोट (1855), उदयपुर (छतीसगढ़) और अवध (1856) की रियासतों पर अधिकार कर लिया।