आयोजना (पंचवर्षीय योजना)Total Questions: 431. नीति (NITI) आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? [CGL (T-I) 13 दिसंबर, 2022 (I-पाली)](a) गृह मंत्री(b) राष्ट्रपति(c) प्रधानमंत्री(d) वित्त मंत्रीCorrect Answer: (c) प्रधानमंत्रीSolution:योजना आयोग के स्थान पर स्थापित नीति (NITI) आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। वर्तमान में नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।2. द्विवार्षिक योजनाएं कब लागू की गई थीं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) आठवीं पंचवर्षीय योजना के बाद(b) छठी पंचवर्षीय योजना के बाद(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना के बाद(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना के बादCorrect Answer: (c) सातवीं पंचवर्षीय योजना के बादSolution:सातवीं पंचवर्षीय योजना के बाद वर्ष 1990-91 और 1991- 92 को वार्षिक योजना के रूप में लागू किया गया था, जिसे द्विवार्षिक योजना कहा जाता है। इसका कारण काफी हद तक आर्थिक स्थिरता थी। आठवीं पंचवर्षीय योजना वर्ष 1992 में शुरू की गई थी।3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) तीसरी पंचवर्षीय योजना - गाडगिल योजना(b) चौथी पंचवर्षीय योजना - गरीबी हटाओ लक्ष्य(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना - कृषि विकास(d) दूसरी पंचवर्षीय योजना - नेहरू-महालनोबिस मॉडलCorrect Answer: (b) चौथी पंचवर्षीय योजना - गरीबी हटाओ लक्ष्यSolution:तीसरी पंचवर्षीय योजना - गाडगिल योजनाचौथी पंचवर्षीय योजना - सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता लक्ष्यप्रथम पंचवर्षीय योजना - कृषि विकासदूसरी पंचवर्षीय योजना - नेहरू-महालनोबिस मॉडल4. भारत के योजना आयोग (2011-12) के अनुसार, राज्यों के किस समूह में सबसे अधिक गरीबी अनुपात है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) छत्तीसगढ़ और झारखंड(b) महाराष्ट्र और गुजरात(c) पंजाब और हरियाणा(d) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेशCorrect Answer: (a) छत्तीसगढ़ और झारखंडSolution:योजना आयोग 2011-12 के अनुसार, राज्यवार गरीबी अनुपात छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 39.93% है, जिसके बाद झारखंड में 36.96%, मणिपुर 36.89% का स्थान था।5. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना दो राजनीतिक दलों की सरकारों द्वारा तैयार की गई थी? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) छठी पंचवर्षीय योजना(b) पांचवीं पंचवर्षीय योजना(c) नौवीं पंचवर्षीय योजना(d) आठवीं पंचवर्षीय योजनाCorrect Answer: (a) छठी पंचवर्षीय योजनाSolution:छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85) को दो बार लांच किया गया था। पहली बार जनता पार्टी सरकार द्वारा और दूसरी बार कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा। इसका उद्देश्य तीव्र औद्योगिक विकास, विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास करना था।6. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में योजना आयोग ने 2011-2012 तक साक्षरता में लैंगिक- अंतर को ....... प्रतिशत अंक तक कम करने का लक्ष्य रखा था। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) 10(b) 20(c) 40(d) 30Correct Answer: (a) 10Solution:ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में समावेशी विकास की अवधारणा को शामिल करते हुए 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का लक्ष्य तथा गरीबी को 10 प्रतिशत अंक कम करने का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही साक्षरता में लैंगिक अंतर को 10 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया था।7. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की चौथी योजना की विशेषता नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (I-पाली)](a) योजना को बड़ी सफलता माना जाता है।(b) इसके दोहरे उद्देश्य थे' 'स्थिरता के साथ विकास" और ''आत्मनिर्भरता की प्रगतिशील उपलब्धि"।(c) परिवार नियोजन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन योजना के प्रमुख लक्ष्यों में से एक था।(d) 1971 के भारत-पाक युद्ध से पहले और बाद में बांग्लादेशी शरणार्थियों का आगमन एक महत्त्वपूर्ण समस्या थी।Correct Answer: (a) योजना को बड़ी सफलता माना जाता है।Solution:चौथी पंचवर्षीय योजना वर्ष 1969 से 1974 तक लागू थी। इस योजना के शैक्षिक उद्देश्य बहुआयामी थे और उसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का समाधान करना था। स्थिरता और आत्मनिर्भरता की प्रगतिशील उपलब्धि के साथ विकास पर जोर दिया गया। यह योजना असफल रही और 5.7% के लक्ष्य की तुलना में केवल 3.3% की वृद्धि दर हासिल कर पाई।8. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्य है/हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) विकास, आधुनिकीकरण, समता और आत्मनिर्भरता(b) केवल विकास(c) केवल विकास, आधुनिकीकरण और समता(d) विकास और बिचौलियों का उन्मूलनCorrect Answer: (a) विकास, आधुनिकीकरण, समता और आत्मनिर्भरताSolution:भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्य थे-विकास, आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भरता तथा समानता।9. भारत से पहले, किस देश ने नीति निर्माण उद्देश्यों के लिए पंचवर्षीय योजनाएं शुरू की थी? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) सोवियत संघ(b) संयुक्त राज्य अमेरिका(c) ग्रेट ब्रिटेन(d) जर्मनीCorrect Answer: (a) सोवियत संघSolution:भारत से पहले, 'सोवियत संघ' ने नीति निर्माण उद्देश्यों के लिए पंचवर्षीय योजनाएं शुरू की थी।10. भारत में अधिकांश पंचवर्षीय योजनाओं में दी गई वरीयता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) कीमतों पर नियंत्रण(b) वित्तीय क्षेत्र का विनियमन(c) निजी क्षेत्र उद्यमिता का व्यापक संवर्धन(d) बुनियादी और भारी उद्योगों में निवेशCorrect Answer: (c) निजी क्षेत्र उद्यमिता का व्यापक संवर्धनSolution:भारत में अधिकांश पंचवर्षीय योजनाओं में निजी क्षेत्र उद्यमिता का व्यापक संवर्धन करने में वरीयता दी गई। पंचवर्षीय योजनाओं को तैयार करने का कार्य योजना आयोग नामक संस्था द्वारा किया जाता था।Submit Quiz12345Next »