Correct Answer: (a) 4,87,628 करोड़ रुपये
Solution:बिहार आर्थिक सर्वेक्षण, 2018-19 के अनुसार, चालू (Current) एवं स्थिर (2011-12) कीमतों पर बिहार राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्ष 2017-18 में क्रमशः 4,87,628 करोड़ रुपये एवं 3,61,504 करोड़ रुपये था, जबकि बिहार आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, स्थिर (2011-12) मूल्यों पर बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2022-23 (Q) में 442473 करोड़ रुपये है।