Correct Answer: (d) यह उत्तरी सीमा पर सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए है।
Solution:बजट भाषण, 2022-23 के अनुसार, उत्तरी सीमा के ऐसे सीमावर्ती गांव, जहां की जनसंख्या बहुत ही विरल (बहुत ही कम) है, उनकी कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाएं भी बहुत ही सीमित हैं तथा विकास के लाभ से वंचित रह गए हैं, को 'जीवंत ग्राम कार्यक्रम' के अंतर्गत लाया जाएगा। यहां के क्रियाकलापों में गांव की बुनियादी सुविधाओं, आवास, पर्यटन केंद्रों के निर्माण, सड़क संपर्क, विकेंद्रित नवीकरणीय ऊर्जा की व्यवस्था है, दूरदर्शन और शिक्षण चैनलों के लिए 'डाइरेक्ट टू होम एक्सेस' की व्यवस्था और आजीविका सृजन के लिए सहायता जैसे कार्य किए जाएंगे। इन क्रियाकलापों के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध कराया जाएगा।