Correct Answer: (b) व्यापार, होटल एवं जलपान गृह
Solution:वर्ष 2022-23 में, राजस्थान के सेवा क्षेत्र में प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में व्यापार, होटल एवं जलपान गृह उपक्षेत्र का सर्वाधिक योगदान (12.11 प्रतिशत) रहा। इसी अवधि में परिवहन (रेलवे एवं अन्य) का 3.60 (0.59+2.61) प्रतिशत, भंडारण का 0.06 प्रतिशत एवं संचार का 1.89 प्रतिशत का योगदान रहा, जबकि स्थावर, संपदा, आवासीय गृहों का स्वामित्व एवं पेशेवर सेवाओं का 10.77 प्रतिशत तथा वित्तीय सेवाओं का 4.05 प्रतिशत का योगदान रहा।