आर्थिक परिदृश्य (राजस्थान)

Total Questions: 35

21. रीको ने चार एग्रो-फूड पार्क विकसित किए हैं, ताकि- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (c) कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने।
Solution:'रीको' (RIICO-Rajasthan State Industrial and Investment Corporation) राजस्थान सरकार की एक एजेंसी है, जो राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह औद्योगिक क्षेत्रों में जल, विद्युत, सड़क, प्रतिष्ठान तथा संचार सुविधाओं को प्रोत्साहित करती है। रीको ने चार एग्रो-फूड पार्क विकसित किए हैं। ये हैं-कोटा, बोरनाडा (जोधपुर), श्रीगंगानगर तथा अलवर। इसका उद्देश्य कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करना या बढ़ावा देना है।

22. राजस्थान में प्रस्तावित 'निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक उद्यान' को निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया जाएगा? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996, 1999]

Correct Answer: (c) भारत सरकार
Solution:राजस्थान में 'निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क' क्रमशः सीतापुरा (जयपुर), बोरनाडा (जोधपुर), टपूकड़ा (भिवाड़ी) तथा नीमराना (अलवर) में भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किए गए हैं। यह योजना वर्ष 1993-94 में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई थी, जिसके अंतर्गत कुल पूंजीगत व्यय का 75 प्रतिशत राज्यों को केंद्रीय अनुदान के रूप में प्राप्त होता है।

23. राजस्थान की अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों (कृषि, उद्योग एवं जनसाधारण के जीवन की गुणवत्ता) से संबंधित सर्वाधिक निर्णायक मुद्दा कौन-सा है, जो आर्थिक क्रियाओं के स्तर को प्रभावित करता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (d) व्यापक निरक्षरता
Solution:राजस्थान की अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित सर्वाधिक निर्णायक मुद्दा व्यापक निरक्षरता मानी जा सकती है, जो आर्थिक क्रियाओं के स्तर को प्रभावित करती है। 2001 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की साक्षरता 61.03 प्रतिशत थी, जो कि राष्ट्रीय औसत 65.38 प्रतिशत से कम थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत है, जो कि अभी भी राष्ट्रीय औसत (73%) से कम है।

24. राजस्थान में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (d) नए साहसियों को प्रशिक्षण देने हेतु
Solution:राजस्थान में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना नए साहसियों को प्रशिक्षण देने हेतु की गई है।

25. राजस्थान की आठवीं पंचवर्षीय योजना में जिस खंड (मद) में सबसे अधिक प्रतिशत धन निर्धारित किया गया है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997, 1994]

Correct Answer: (c) ऊर्जा (शक्ति)
Solution:राजस्थान की आठवीं पंचवर्षीय योजना में ऊर्जा के मद में सबसे अधिक (28.32%) धन का निर्धारण किया गया। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में भी ऊर्जा क्षेत्र के लिए ही सर्वाधिक (35.70%) धन निर्धारित किया गया है।

26. राजस्थान की बारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को अधिकतम राशि आवंटित की गई है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (b) ऊर्जा
Solution:राजस्थान की बारहवीं पंचवर्षीय योजना में ऊर्जा क्षेत्र को अधिकतम राशि आवंटित की गई है। ऊर्जा क्षेत्र (37.43%), सामाजिक सेवाएं (33.92%), कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र तथा ग्रामीण विकास (13.60%) तथा परिवहन क्षेत्र (5.41%) आवंटित किया गया है।

27. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमशः निर्धारित हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) 3.5%, 8.0% और 9.5%
Solution:राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि के लिए 3.50 प्रतिशत, उद्योग के लिए 8.00 प्रतिशत तथा सेवा के लिए 9.50 प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जबकि कुल वृद्धि दर 7.70 प्रतिशत निर्धारित है। तत्कालीन योजना आयोग द्वारा राजस्थान के लिए निर्धारित लक्ष्य निम्न था- कृषि (5.5%), उद्योग (5.5%), सेवा (9%) तथा समग्र (7.2%)।

28. वर्ष 2022-23 में, राजस्थान के सेवा क्षेत्र के प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में किस उपक्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहा? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) व्यापार, होटल एवं जलपान गृह
Solution:वर्ष 2022-23 में, राजस्थान के सेवा क्षेत्र में प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में व्यापार, होटल एवं जलपान गृह उपक्षेत्र का सर्वाधिक योगदान (12.11 प्रतिशत) रहा। इसी अवधि में परिवहन (रेलवे एवं अन्य) का 3.60 (0.59+2.61) प्रतिशत, भंडारण का 0.06 प्रतिशत एवं संचार का 1.89 प्रतिशत का योगदान रहा, जबकि स्थावर, संपदा, आवासीय गृहों का स्वामित्व एवं पेशेवर सेवाओं का 10.77 प्रतिशत तथा वित्तीय सेवाओं का 4.05 प्रतिशत का योगदान रहा।

29. गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2022-23 में राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन GSVA (स्थिर 2011-12 बुनियादी मूल्यों पर) में किस क्षेत्र के योगदान में सर्वाधिक वृद्धि होने का अनुमान है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) सेवा क्षेत्र
Solution:वर्ष 2021-22 में सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों पर कृषि क्षेत्र का योगदान 29.22 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र का 28.17 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र का 42.61 प्रतिशत योगदान रहा, जबकि वर्ष 2022-23 में सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों पर कृषि क्षेत्र का 28.50 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र का 27.76 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र का 43.74 प्रतिशत का योगदान रहा। अतः वर्ष 2022-23 में सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर दर्ज की गई।

30. वर्ष 1991-92 की राजस्थान की वार्षिक योजना में शक्ति क्षेत्र के लिए निर्धारित उपव्यय का कितना प्रतिशत तय किया गया है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (b) 27.2
Solution:वर्ष 1991-92 में राजस्थान की वार्षिक योजना में शक्ति क्षेत्र के लिए कुल उपव्यय का 27.2 प्रतिशत तय किया गया था। वर्ष 2010-11 में राजस्थान की वार्षिक योजना में शक्ति क्षेत्र के लिए कुल उपव्यय का 41.37 प्रतिशत तय किया गया है, जबकि 12वीं पंचवर्षीय योजनावधि के लिए शक्ति क्षेत्र हेतु बजट परिव्यय 72723.25 करोड़ रुपये है, जो संपूर्ण परिव्यय का 36.92 प्रतिशत है।