जैन-उल-आबेदीन द्वारा पूरी की गई कश्मीर की जामा मस्जिद की प्रभावकारी विशेषता में शामिल है/हैं-
1. बुर्ज
2. बौद्ध पगोडाओं से समानता
3. फारसी शैली
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/है?
Correct Answer: (b) 1, 2 और 3
Solution:सुल्तान सिकंदर बुतशिकन द्वारा श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) में जामा मस्जिद का निर्माण 1400 ई. के लगभग में करवाया गया था, जिसके बाद जैन-उल-आबेदीन द्वारा और विस्तारित करवाया गया था, मस्जिद में आग लगने के कारण इसका पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार कई बार हुआ। मस्जिद की विशेषताओं में बुर्ज, फारसी शैली तथा बौद्ध पगोडाओं से समानता, ये सभी शामिल हैं।