उद्योग क्षेत्र (भाग – 4)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

11. भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था- [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (d) उद्योग अधिनियम, 1951
Solution:उदारीकरण होने तक उद्योग (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1951 के तहत नए औद्योगिक उपक्रम की स्थापना करने, वर्तमान उपक्रम द्वारा नई मद का विनिर्माण करने, उद्योग के स्थल में परिवर्तन करने, वर्तमान क्षमता में पर्याप्त रूप से विस्तार करने और अन्य सभी प्रयोजनों के लिए औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत होती थी। लेकिन नई औद्योगिक नीति के तहत इन प्रक्रियाओं को उदार बनाया गया है और इसमें बहुत से उद्योगों को औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त करने से छूट दी गई है। अनिवार्य लाइसेंसिंग के अंतर्गत शामिल मदों की सूची की नियमित आधार पर समीक्षा की जाती है। वर्तमान में, लघु उद्योग क्षेत्र द्वारा विशेष विनिर्माण के लिए कोई भी मद आरक्षित नहीं है, जबकि निम्नलिखित दो उद्योग विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

क. परमाणु ऊर्जा (उत्पादन, पृथक्करण या विशेष विखंडनीय सामग्रियों और पदार्थों और सुविधाओं का संचालन) और,

ख. केवल रेल का संचालन : रेलवे में अन्य निर्माण, संचालन और रख-रखाव गतिविधियों के लिए निजी निवेश की अनुमति दी गई है।

वर्तमान में, केवल निम्नलिखित चार उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस की आवश्यकता है-

1. तंबाकू के सिगार और सिगरेट और तंबाकू के वैकल्पिक पदार्थ, (हालांकि, स्वास्थ्य आधार पर इन मदों के लिए लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं)।

2. केवल रेलवे प्रचालन - रेलवे में अन्य निर्माण, प्रचालन और रख- रखाव गतिविधियां हेतु निजी निवेश की अनुमति दी गई है।

3. विस्फोटक फ्यूज, सुरक्षा फ्यूज, बारूद, नाइट्रोसेलुलोज और माचिस सहित औद्योगिक विस्फोटक ।

4. विनिर्दिष्ट खतरनाक रसायन अर्थात (क) हाइड्रोसिनेनिक एसिड और इसके व्युत्पन्न, (ख) फॉसजीन और इसके व्युत्पन्न और (ग) आइसोसाइनेट्स और हाइड्रोकार्बन के डायसोसायनेट्स अन्यत्र विनिर्दिष्ट नहीं (उदाहरण मिथाइल आइसोसाइनेट)।

12. भारत में उदार औद्योगिक नीति, जिस वर्ष अपनाई गई, वह था- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) 1991
Solution:वर्ष 1991 के आर्थिक सुधारों के तहत जितने भी क्षेत्रों में परिवर्तन किए गए उनमें सर्वाधिक परिवर्तन औद्योगिक नीति 1991 के तहत किए गए, क्योंकि इस नीति का आधार स्तंभ ही उदारीकरण, निजीकरण तथा वैश्वीकरण था। ये सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर इस नीति से जुड़े हुए थे। 24 जुलाई, 1991 को तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव द्वारा नई औद्योगिक नीति की घोषणा की गई। इस नीति में मुख्यतया निम्नलिखित बातें शामिल थीं औद्योगिक लाइसेंस की लगभग समाप्ति, एकाधिकार तथा प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार, सार्वजनिक क्षेत्र, विदेशी निवेश तथा विदेशी प्रौद्योगिकी आदि के संबंध में नीतिगत निर्णयों की घोषणा।

13. कथन (A) : अद्यतन अनेक भारतीय उद्योगों ने ISO-9001 तथा ISO-9002 प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिए हैं [U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

कारण (R) : भारत सरकार की लाइसेंसिंग प्रणाली में काफी उदारता आई है।

 

Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
Solution:भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता प्रबंधन मानक पर आधारित ISO-9001 तथा ISO-9002 प्रमाण-पत्र अधिकांश भारतीय उद्योगों को प्रदान किए गए हैं। साथ ही 24 जुलाई, 1991 को अपनाई गई नई औद्योगिक नीति में उद्योग स्थापना हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली में अत्यधिक उदारता आई है। वर्तमान में लाइसेंसिंग की आवश्यकता से युक्त उद्योगों की संख्या घटकर मात्र 4 रह गई है। अतः कथन और कारण दोनों सत्य हैं, किंतु कारण, कथन की व्याख्या नहीं करता है।

14. वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति के अनुसार, कितने उद्योगों को लाइसेंसिंग के अंतर्गत रखा गया था? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (d) 18
Solution:24 जुलाई, 1991 को तत्कालीन पी.वी. नरसिम्हा राव सरकार द्वारा घोषित नई औद्योगिक नीति में 18 उद्योगों को छोड़कर शेष सभी में लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया था। अप्रैल, 1993 में तीन और उद्योगों- मोटरकार, श्वेत वस्तुओं तथा चमड़ा व खालों की वस्तुओं को लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया जिससे उद्योगों की संख्या घटकर 15 हो गई। अनिवार्य लाइसेंसिंग के अंतर्गत शामिल मदों की सूची की नियमित आधार पर समीक्षा की जाती है। वर्तमान में, लघु उद्योग क्षेत्र द्वारा विशेष विनिर्माण के लिए कोई भी मद आरक्षित नहीं है, जबकि निम्नलिखित दो उद्योग विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

क. परमाणु ऊर्जा (उत्पादन, पृथक्करण या विशेष विखंडनीय सामग्रियों और पदार्थों और सुविधाओं का संचालन) और,

ख. केवल रेल का संचालन रेलवे में अन्य निर्माण, संचालन और रख-रखाव गतिविधियों के लिए निजी निवेश की अनुमति दी गई है। वर्तमान में, केवल निम्नलिखित चार उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस की आवश्यकता है-

1. तंबाकू के सिगार और सिगरेट और तंबाकू के वैकल्पिक पदार्थ, (हालांकि, स्वास्थ्य आधार पर इन मदों के लिए लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं)।

2. केवल रेलवे प्रचालन रेलवे में अन्य निर्माण, प्रचालन और रख-रखाव गतिविधियां हेतु निजी निवेश की अनुमति दी गई है।

3. विस्फोटक फ्यूज, सुरक्षा फ्यूज, बारूद, नाइट्रोसेलुलोज और माचिस सहित औद्योगिक विस्फोट ।

4. विनिर्दिष्ट खतरनाक रसायन अर्थात (क) हाइड्रोसिनेनिक एसिड और इसके व्युत्पन्न, (ख) फॉसजीन और इसके व्युत्पन्न और (ग) आइसोसाइनेट्स और हाइड्रोकार्बन के डायसोसायनेट्स अन्यत्र विनिर्दिष्ट नहीं (उदाहरण मिथाइल आइसोसाइनेट)।

15. अब उन उद्योगों की संख्या, जिनके लिए औद्योगिक लाइसेंस की आवश्यकता होती है, घट कर रह गई है- [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) 15
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। वर्तमान हेतु उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

16. उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री - [U.P. P.C.S (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) नरसिम्हा राव द्वारा
Solution:भारत में उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण (वैश्वीकरण) की नई आर्थिक नीति वर्ष 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव द्वारा घोषित की गई थी।

17. 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिंदुओं पर आलोचना हुई थी। निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिंदु उनमें से नहीं था? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) कृषि सेक्टर की उपेक्षा
Solution:वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिंदुओं पर आलोचना हुई थी। उनके कुछ बिंदु निम्नवत हैं- (i) अनिश्चित या अस्पष्ट विकास नीति (Ambiguous Development Policy) : इस संदर्भ में कहा गया कि बीमार उद्योगों के विकास की नीति स्पष्ट नहीं की गई है। (ii) विदेशी प्रतिस्पर्धा से खतरा इस संदर्भ में यह कहा गया कि उदारीकरण के फलस्वरूप भारतीय कंपनियां बहुराष्ट्रीय निगमों के साथ 'असमान स्पर्धा' के लिए विवश हैं। (iii) विदेशी विनियोग की सीमा (Limit of Foreign Investment) इस संदर्भ में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए जो छूटें व रियायतें दी गई हैं उनकी आलोचना हुई है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) है।

18. कुछ समय पहले भारत सरकार ने 'व्हाइट गुड्स' उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया, 'व्हाइट गुड्स' में सम्मिलित हैं- [I.A.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुएं
Solution:व्हाइट गुड्स से तात्पर्य अभिजात्य वर्ग द्वारा दैनिक इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं से होता है जैसे- टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कार, इत्यादि। व्हाइट गुड्स की एक विशेषता यह भी होती है कि, प्रदर्शन प्रभाव (देखा-देखी) से इन वस्तुओं के उपभोग को प्रोत्साहन मिलता है। यही कारण है कि ऐसी वस्तुओं की खरीद का वर्गीकरण प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुओं में किया जाता है।

19. भारत के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) I.P.C.L. भारत की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल कंपनी है।
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। वर्तमान में इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन लि. (I.P.C.L.) का रिलायंस उद्योग समूह में विलय हो गया है। MTNL वर्तमान में NYSE में सूचीबद्ध नहीं है। जबकि बाजार पूंजीकरण के आधार पर तथा राजस्व के आधार पर भी 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी है।

20. निम्न वस्तु समूहों में से कौन-सा एफ.एम.सी.जी. (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (a) स्वचालित वाहन (कार व मोटरसाइकिल)
Solution:एफ.एम.सी.जी. सामान्यतः गैर-टिकाऊ (नॉन-ड्यूरेबल) पैकेज्ड उपभोक्ता वस्तुएं होती हैं। सौंदर्य प्रसाधन, डेयरी उत्पाद एवं बेकरी उत्पाद तो एफ.एम.सी.जी. में शामिल किए जाते हैं जबकि स्वचालित वाहन (कार व मोटरसाइकिल) इसमें शामिल नहीं किए जाते। स्वचालित वाहन टिकाऊ (ड्यूरेबल) उत्पादों की श्रेणी में आते हैं।