उद्योग क्षेत्र (भाग-4)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

21. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999]

सूची-I (उद्योग)सूची-II (औद्योगिक केंद्र)
(A) पर्ल फिशिंग (1) पुणे
(B) ऑटोमोबाइल्स(2) तूतीकोरिन
(C) पोत निर्माण(3) पिंजौर
(D) इंजीनियरी सामान(4) मर्मुगावो
Correct Answer: (a) A-2 B-1 C-4 D-3
Solution:पर्ल फिशिंग के लिए तूतीकोरिन, ऑटोमोबाइल्स उद्योग के लिए पुणे, पोत निर्माण के लिए मर्मुगावो तथा इंजीनियरिंग सामान हेतु पिंजौर प्रसिद्ध है।

22. निजीकरण की निम्नलिखित में से कौन-सी रीति सर्वाधिक सर्वांगीण और परिपूर्ण है? [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) निजी क्षेत्रक को स्वामित्व और प्रबंध का हस्तांतरण
Solution:एक विशुद्ध निजी स्वामित्व वाली अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक स्वामित्व पूर्णतया अनुपस्थित रहता है। अतः निजी क्षेत्रक को स्वामित्व एवं प्रबंध का पूर्ण हस्तांतरण ही निजीकरण का सर्वाधिक पूर्ण और सर्वांगीण तरीका है।

23. भारत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) में लगी अपनी इक्विटी का विनिवेश क्यों कर रही है? [I.A.S. (Pre) 2011]

1. सरकार अपनी इक्विटी के विनिवेश से मिले राजस्व का उपयोग मुख्यतः अपने बाह्य ऋण को लौटाने में करना चाहती है।

2. सरकार अब CPSEs के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं रखना चाहती।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है / हैं?

Correct Answer: (d) न तो 1 और न ही 2
Solution:भारत सरकार की वर्तमान विनिवेश नीति के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं-

(i) सरकार पर वित्तीय बोझ को कम करना।

(ii) सार्वजनिक वित्त में सुधार करना।

(iii) प्रतिस्पर्धा एवं बाजार अनुशासन को बनाए रखना।

(iv) कोष वृद्धि हेतु।

(v) स्वामित्व की व्यापक हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करना।

(vi) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में नागरिकों को हिस्सेदारी प्रदान करना।

(vii) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में बेहतर कॉर्पोरेट गवर्नेस सुनिश्चित करना आदि।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश से प्राप्त राशि नवंबर, 2005 में गठित 'राष्ट्रीय निवेश निधि' (NIF) में जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं में निवेश करना था।

24. राष्ट्रीय निवेश निधि के, जिसमें विनिवेश प्राप्तियां पहुंचती हैं, संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [I.A.S. (Pre) 2010]

1. केंद्रीय वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश निधि की परिसंपत्ति का प्रबंधन करता है।

2. राष्ट्रीय निवेश निधि, भारत की संचित निधि के अंतर्गत रखी जाती है।

3. कुछ परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां, निधि प्रबंधकों के रूप में नियुक्त की जाती हैं।

4. वार्षिक आय का निश्चित अनुपात चुनिंदा सामाजिक क्षेत्रों का वित्तपोषण करने के लिए प्रयुक्त होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन है।

Correct Answer: (c) 3 और 4
Solution:नवंबर, 2005 में सरकार ने 'राष्ट्रीय निवेश निधि' (NIF) की स्थापना की, जिसमें लाभ अर्जित करने वाले केंद्रीय सरकारी क्षेत्र के उद्यमों में केंद्र सरकार की अल्पांश शेयर धारिता की बिक्री से लाभ प्राप्त राशि को जमा किया जाता है, जिसका रख-रखाव भारत की संचित निधि से अलग किया जाता है। विनिवेश से प्राप्त 'राष्ट्रीय निवेश निधि' में जमा राशि का 75 प्रतिशत

उपयोग सरकार के सामाजिक क्षेत्र की उन योजनाओं में निवेश किया जाना था, जो शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल तथा रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक हैं। वर्ष 2013 में कुछ संशोधन करते हुए NIF के माध्यम से वित्तपोषण हेतु कुछ अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया गया। शेष 25 प्रतिशत का उपयोग लाभप्रद तथा पुनरुद्धार योग्य सरकारी क्षेत्र के उद्यमों में पूंजी निवेश हेतु किया जाना था।

उल्लेखनीय है कि इस निधि का प्रबंधन सार्वजनिक क्षेत्र के तीन कोष प्रबंधकों- एल.आई.सी. म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कं.लि., एस.बी. आई. फंड्स मैनेजमेंट प्रा. लि. तथा यू.टी.आई. एसेट मैनेजमेंट कं. लि. द्वारा किया जाता है।

25. कथन (A): भारतवर्ष में विनिवेश, अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की प्रक्रिया का एक समाहित अंग है। [U.P.P.C.S. (Mains) 2002, 2004]

कारण (R) : इससे प्राप्त आय को राज्य द्वारा घोषित नीति के अनुसार उपयोग में लाया जा रहा है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:उदारीकरण, सरकारी नियंत्रण को शिथिल या समाप्त करने की क्रिया विधि है। 'विनिवेश' जिसके तहत सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों से अपनी अंशधारिता को कम किया जाता है, उदारीकरण की प्रक्रिया का एक समाहित अंग है। राष्ट्रीय निवेश कोष (एनआईएफ) के अनुसार, विनिवेश से प्राप्त आय का उपयोग वृहत निवेश उद्देश्यों जिसमें सामाजिक क्षेत्र की उन योजनाओं में निवेश किया जाएगा जो शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक है साथ ही इस कोष के कुछ अंश का उपयोग अन्य विशेष क्षेत्रों के लिए भी किया जाता है। अतः स्पष्ट है कि प्रश्न में दिए गए कथन एवं कारण दोनों सही हैं, किंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।

26. कथन (A) : सरकार कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को विनिवेश कर रही है। [U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

तर्क (R) : सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां पर्याप्त रोजगार के अवसर सृजित नहीं कर पाई।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए

Correct Answer: (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
Solution:जुलाई, 1991 में जारी नई औद्योगिक नीति के तहत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में अपनी भूमिका को कम करने का निर्णय लिया। जिसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक उद्यमों का विनिवेश प्रारंभ हुआ। अतः कथन सत्य है। किंतु कारण असत्य है, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने वृहद स्तर पर रोजगार जनन किया है। अतः सही उत्तर विकल्प (c) होगा।

27. वह कौन-सा वित्तीय वर्ष है, जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरंभ हुआ? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) 1991-92
Solution:जुलाई, 1991 में जारी नई औद्योगिक नीति के तहत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में अपनी भूमिका को कम करने का निर्णय लिया। जिसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक उद्यमों का विनिवेश प्रारंभ हुआ। अतः कथन सत्य है। किंतु कारण असत्य है, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने वृहद स्तर पर रोजगार जनन किया है। अतः सही उत्तर विकल्प (c) होगा।

28. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह-इस्पात संयंत्र नदी तट पर स्थित नहीं है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) भिलाई
Solution:भिलाई स्टील संयंत्र को छोड़कर शेष सभी लौह-इस्पात संयंत्र नदी तट पर स्थित हैं। यह एक सार्वजनिक संयंत्र है, जिसकी स्थापना तत्कालीन यू.एस.एस.आर. (वर्तमान रूस) के मदद से की गई थी।
इस्पात संयंत्रसहयोगी देश
भिलाईरूस (तत्कालीन यू.एस.एस.आर.)
राउरकेलाजर्मनी
दुर्गापुरयू.के.
बोकारोरूस (तत्कालीन यू.एस.एस.आर.)

29. राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी- [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (d) जर्मनी के सहयोग से
Solution:भिलाई स्टील संयंत्र को छोड़कर शेष सभी लौह-इस्पात संयंत्र नदी तट पर स्थित हैं। यह एक सार्वजनिक संयंत्र है, जिसकी स्थापना तत्कालीन यू.एस.एस.आर. (वर्तमान रूस) के मदद से की गई थी।
इस्पात संयंत्रसहयोगी देश
भिलाईरूस (तत्कालीन यू.एस.एस.आर.)
राउरकेलाजर्मनी
दुर्गापुरयू.के.
बोकारोरूस (तत्कालीन यू.एस.एस.आर.)

30. भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्र की सहायता से बनाया गया ? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990, 1991]

Correct Answer: (d) रूस
Solution:द्वितीय पंचवर्षीय योजनावधि में भिलाई इस्पात संयंत्र जो एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, को रूस (तत्कालीन सोवियत संघ USSR) की सहायता से स्थापित किया गया था। भिलाई इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (तत्कालीन मध्य प्रदेश का जिला) में अवस्थित है। यह वर्ष 1974 से भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के अधिकार क्षेत्र में है।