1. व्यापार में पर्याप्त उद्यमवृत्ति और नेतृत्व के अभाव में।
2. निवेश हेतु बचत के अभाव में।
3. प्रौद्योगिकी, कौशल और आधारिक संरचना के अभाव में।
4. अपेक्षाकृत विशाल जन-सामान्य के बीच सीमित क्रय शक्ति होने के कारण।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
Correct Answer: (c) 2, 3 और 4
Solution:भारत में बचत की अल्प मात्रा के फलस्वरूप निवेश का निम्न स्तर तथा आधारभूत संरचना का अल्प विकास भारतीय उद्योगों के विकास में प्रमुख अवरोधक सिद्ध हुआ है। पुनः भारत में अपेक्षतया कम आय के फलस्वरूप क्रय शक्ति का स्तर भी निम्न रहा है जो औद्योगिक विकास को हतोत्साहित करता रहा है।