उपसर्ग (Part-3)

Total Questions: 26

21. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है? [T.G.T. परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (a) मिलान
Solution:'मिलान' शब्द में उपसर्ग नहीं है। इसमें 'मिल' शब्द में 'आन' प्रत्यय का प्रयोग किया गया है, जबकि सुपुत्र में 'सु' उपसर्ग, अधर्म में 'अ' उपसर्ग तथा सुकर्म में 'सु' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।

22. 'हेडमास्टर' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है? [UPP, 25 Aug, 2024 II-Shift]

Correct Answer: (d) हेड
Solution:'हेडमास्टर' अँग्रेज़ी भाषा का शब्द है, जिसमें 'हेड' उपसर्ग तथा मास्टर मूल शब्द है। इसका हिन्दी अनुवाद 'प्रधानाध्यापक' होता है।

23. इनमें से क्या 'उपसर्ग' नहीं है? [UPSSSC आबकारी सिपाही (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (d) इका
Solution:'इका' उपसर्ग नहीं, बल्कि प्रत्यय है। अ, चिर, प्रति उपसर्ग हैं।

24. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (d) ओढ़ना
Solution:अपवाद में 'अप', पराजय में 'परा', प्रभाव में 'प्र' उपसर्ग है, जबकि ओढ़ना में कोई उपसर्ग नहीं है।

25. निम्नलिखित में से किस शब्द का निर्माण उपसर्ग से नहीं हुआ है? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013]

Correct Answer: (e) इनमे से कोई नहीं
Solution:'अवसाद' में 'अव', 'उन्नति' में 'उत्' 'सज्जन' में 'सत्' तथा 'प्रहार' में 'प्र' उपसर्ग लगा है। सभी विकल्पों में उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।

26. उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है - [Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2014]

Correct Answer: (c) पृष्ठांकित
Solution:'पृष्ठांकित' में उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है। 'बिलकुल' में बिल, 'गैरहाजिर' में गैर तथा 'अचेतन' में 'अ' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।