Correct Answer: (d) त्रिक बिंदु
Solution:त्रिक बिंदु (Triple point) दाब एवं ताप का एक ऐसा अनोखा संयोजन है, जहां पर पदार्थ की तीनों अवस्थाएं यथा- ठोस, तरल एवं गैस साम्यावस्था में अस्तित्व में होती हैं। त्रिक बिंदु वहां स्थित होता है, जहां ठोस-तरल, ठोस-गैस एवं तरल-गैस साम्यावस्था रेखाएं मिलती हैं। उदाहरण के लिए जल का त्रिक बिंदु तापमान 273.16 K तथा दाब 611.657 Pa. द्वारा दर्शाया जाता है।