Correct Answer: (4) जैविक
Solution:जैव ऊर्वरकों (Bio Fertilizers) को वृहत् चार भागों में बाँटा जा सकता है-
(i) नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जैव ऊर्वरकः राइजोबियम, एजोटोबैक्टर, एरोस्प्रीलम, एसेटोबैक्टर, बीजीए और एजोला।
(ii) फॉस्फोरस घूलाने वाले जैव ऊर्वरकः बैसिलस, स्यूडोमोनास, एस्परजिलस
(iii) कम्पोस्टिंग एक्सीलेरेटरः सेलुलोटिक (ट्राइकोडर्मा, लिग्नोलिटिक
(iv) पौधों की वृद्धि को प्रोत्साहित करने वाले राइजोबैक्टीरियाः स्यूडोमोनास की प्रजाति