एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (कृषि विभाग) परीक्षा-2017 प्रथम पाली

Total Questions: 100

21. यदि रबड़ को संदूक, संदूक को पेंसिल, पेंसिल को शार्पनर और शार्पनर को झोला कहा जाता है तो एक बच्चा किसके साथ लिखेगा?

Correct Answer: (4) शार्पनर
Solution:हम जानते हैं कि 'बच्चा' पेंसिल से लिखता है, अतः हम देखेंगे कि कथन में पेंसिल को कहा गया है।
यहाँ हम देख रहे हैं कि कथन में 'पेंसिल' को 'शार्पनर' कहा गया है।
अतः कथनानुसार 'बच्चा' 'शार्पनर' से लिखेगा।

22. लुप्त आकृति ज्ञात करके क्रम को पूरा करें-

Correct Answer: (4)
Solution:आकृति Anticlockwise घुम रहा है।

23. ओम नियम के अनुसार, करंट I = ?

Correct Answer: (1) V/R
Solution:ओम का नियमः धारा और विभवांतर के बीच की खोज सर्वप्रथम जर्मनी के जार्ज साइमन ओम ने की। इस नियम के अनुसार "स्थिर ताप पर किसी चालक में प्रवाहित होने वाली धारा चालक के सिरों के बीच विभ्वांतर के समानुपाती होती है"। यदि चालक के सिरों के बीच का विभवांतर v हो और उसमें प्रवाहित धारा I हो, तो ओम के नियम v I या v = IR जहाँ R एक नियतांक है, जिसे चालक प्रतिरोध कहते हैं।

24. बिजली करंट को ....... में अभिव्यक्त किया जाता है।

Correct Answer: (1) वोल्ट
Solution:विद्युत विभव एकांक घन आवेश को अनन्त से विद्युत क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में जो कार्य करना पड़ता है उसे विद्युत विभव कहते हैं। अर्थात् विद्युत विभव किसी धनात्मक परीक्षण आवेश को अनन्त से विद्युत क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में किए गए कार्य (w) एवं परीक्षण आवेश का मान १० की निष्पति है।

अतः विद्युत विभव, v = w/qo

25. उत्तल दर्पण हमेशा एक ....... छवि देता है।

Correct Answer: (3) आभासी और उर्ध्व
Solution:उत्तल दर्पण में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब
सदैव दर्पण के पीछे, उसके ध्रुव और फोकस के बीच वस्तु से छोटा, सीधा एवं अभासी बनता है। यदि किसी वस्तु की उत्तल दर्पण से दूरी बढ़ाई जाय, तो दर्पण से बने आभासी एवं सीधे प्रतिबिम्ब का आकार छोटा होता जाता है तथा उसकी स्थिति दर्पण के पीछे ध्रुव से फोकस की ओर खिसकती जाती है।

26. ....... कृत्रिम रेशम कहलाता है।

Correct Answer: (1) रेयोन
Solution:सेलुलोज से बने कृत्रिम रेशे को रेयॉन
कहते हैं। रेयॉन बनाने के लिए सेलुलोज कागज की लुगदी या काष्ठ को लिया जाता है। इसे सान्द्र तथा ठण्डे सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा कार्बन- डाइसल्फाइड से उपचारित करते हैं। उसके बाद इस सेलुलोज के विलयन को धातु बेलनों में बने छिद्रों से होकर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल में गिराया जाता है, जहाँ इसके लम्बे-लम्बे तन्तु बन जाते हैं। इसका उपयोग कपड़ा बनाने में, कालीन बनाने में, चिकित्सा क्षेत्र में लिट या जाली बनाने के लिए किया जाता है।

27. ....... जलवायु परिवर्तन और विश्वव्यापी तापक्रम वृद्धि पैदा करती है।

Correct Answer: (4) कार्बन डायऑक्साइड
Solution:ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण पर्यावरण प्रदूषण के लिए उत्तरदायी ग्रीन हाउस गैसें तथा पर्यावरण प्रदूषण है। ग्रीन हाउस गैसें- कार्बनडाइऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन, मिथेन, नाइट्रस ऑक्साइड तथा ओजोन आदि।

28. ....... जीवाश्म ईंधन का एक उदाहरण है।

Correct Answer: (4) कोयला
Solution:जीवाश्म ईंधन से तात्पर्य उन ईंधनों से है, जो पेड़-पौधों और जानवरों के अवशेषों के धरती के अंदर लाखों वर्षों तक दबे रहने के फलस्वरूप बनते हैं। इन ईंधनों में ऊर्जा से भरपूर कार्बन के यौगिक विद्यमान रहते हैं। प्रमुख उदाहरण है - कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि।

29. ....... एड्स पैदा करता है।

Correct Answer: (1) विषाणु
Solution:एड्स (AIDS): एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएन्सी सिन्ड्रोम का संक्षिप्त रूप है। यह रोग यौन संबंधों के कारण, रक्तदान में अनियमितता से और संक्रमित इंजेक्शन के इस्तेमाल से फैलता है। इस रोग से ग्रसित रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है। रोगी का शरीर जगह-जगह फुल जाता है, खून का संचार अव्यवस्थित हो जाता है और अंततः रोगी की मृत्यु हो जाती है।

उपचारः सुरामीन, साइक्लोस्पोरीन, रिबाब- इरीन, अल्फा-इन्टरफेरान आदि दवाओं का प्रयोग किया जाता है तथा साथ में AZT (Azidothymidine) का भी प्रयोग किया जाता है।

30. A(H₁N₁) विषाणु पैदा करता है।

Correct Answer: (4) श्लैष्मि ज्वर
Solution:स्वाइन फ्लूः यह एक संक्रामक रोग है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार में स्वाइन फ्लू को एनफ्लूएन्जा (H₁ N₁) नाम दिया है। इस रोग का उद्भव उत्तरी अमेरिकी देश मैक्सिको में हुआ।

बार-बार उल्टी आना, दस्त होना, अचानक तेज बुखार, शरीर में दर्द और थकान का अनुभव होना तथा खाँसी आदि इस रोग का प्रमुख लक्षण है। शुरुआती दौर में इस रोग का पता लगने पर इसकी एकमात्र औषधि ओसेल्टामिविर काफी कारगर होता है।