Correct Answer: (3) टंगस्टन
Solution:बिजली ने बल्बों के तंतुओं में टंगस्टन का उपयोग होता है। दूसरी धातुओं में मिलाने पर उसकी कठोरता बढ़ जाती है, जिस कारण टंगस्टन का उपयोग काटने के औजार, शल्यचिकित्सा में यंत्र आदि की मिश्रधातुओं में होता है। एक्स (X- Ray), थर्मायनिक बल्ब, बिजली के जोड़ आदि में टंगस्टन का उपयोग हो रहा है।