एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (मिट्टी विभाग) परीक्षा 2017 (प्रथम पाली)

Total Questions: 100

21. यदि Friend को HUMJTK के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट में CANDLE को कैसे लिखा जाएगा?

Correct Answer: (1) EDRIRL
Solution:

22. लुप्त आकृति ज्ञात करके क्रम को पूरा करें।

Correct Answer: (1)
Solution:

23. सापेक्ष नमी की मात्रा जिससे मापते हैं उसको कहते हैं :

Correct Answer: (2) हाइग्रोमीटर
Solution:वायुमंडल की आर्द्रता नापने के यंत्रों को आर्द्रतामापी (Hygrometer) कहते हैं। आर्द्रता हवा में मौजूद नमी या पानी का वाष्प की मात्रा है। 1755 में जोहान हेनरिक लैम्बर्ट ने पहला व्यावहारिक हाइग्रोमीटर का आविष्कार किया था।

24. तड़ित ....... का उदाहरण है।

Correct Answer: (3) चुंबकीय ऊर्जा
Solution:तड़ित (Lightning) अथवा आकाशीय बिजली विद्युत आवेश का डिस्चार्ज होना और उससे उत्पन्न कड़कड़ाहट (Thunder) को तड़ित कहते हैं। तड़ित सामान्यतः कपास वर्षों (cumulonimbus) बादलों में उत्पन्न होती है। तड़ित चुम्बकीय ऊर्जा के उदाहरण है।

25. बिजली के बल्ब में फिलामेंट के रूप में इस्तेमाल होने वाली पतली धात्विक तार ....... से बनी होती है।

Correct Answer: (3) टंगस्टन
Solution:बिजली ने बल्बों के तंतुओं में टंगस्टन का उपयोग होता है। दूसरी धातुओं में मिलाने पर उसकी कठोरता बढ़ जाती है, जिस कारण टंगस्टन का उपयोग काटने के औजार, शल्यचिकित्सा में यंत्र आदि की मिश्रधातुओं में होता है। एक्स (X- Ray), थर्मायनिक बल्ब, बिजली के जोड़ आदि में टंगस्टन का उपयोग हो रहा है।

26. जब प्रकाश ....... से गुजरता है तब यह सात रंगों के संघटकों में छिन्न-भिन्न हो जाता है।

Correct Answer: (4) प्रिज्म
Solution:प्रिज्म, एक सपाट चिकनी सतहों वाला एक पारदर्शी प्रकाशीय अवयव है, जो प्रकाश का अपवर्तन करता है। जब प्रकाश किरण प्रिज्म से होकर गुजरता है तो वह अपने सात घटक रंगों में विभक्त हो जाता है।

27. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने ब्लॉक हैं।

Correct Answer: (1) 4
Solution:आवर्त सारणी रासायनिक तत्वों को उनकी संगत विशेषताओं के साथ एक सारणी के रूप में दर्शाने की एक व्यवस्था है।) आधुनिक आवर्त सारणी (P) में 4 ब्लॉक है। वस्तुतः आवर्त सारणी में रासायनिक तत्व परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में सजाए गए हैं।

28. अम्लों का पीएच मान ....... होता है।

Correct Answer: (3) 7 से कम
Solution:अम्ल एक रासायनिक यौगिक है, जो जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन देता है। इसका pH मान 7.0 से कम होता है।

29. कार्बन, हाइड्रोजन और हाइड्रो - ऑक्साइड से बनता है।

Correct Answer: (3) ग्लिसरीन
Solution:ग्लिसरीन या ग्लीसरॉल एक कार्बनिक यौगिक है। यह तीन हाइड्रॉक्लिक समूह (कार्बन, हाइड्रोजन और हाइड्रोऑक्साइड) से मिलकर बनता है। यह तेल और वसा में पाया जाता है। यह रंगहीन, गंधहीन एवं श्यान द्रव है जिसका प्रयोग औषधि निर्माण में बहुतायत से होता है।

30. किस ब्लड ग्रुप को सार्वभौमिक दाता कहा जाता है?

Correct Answer: (3) 0-
Solution:रक्त समूह या रक्त प्रकार, रक्त का एक वर्गीकरण है जो रक्त की लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर पाए जाने वाले पदार्थ में वंशानुगत प्रतिजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति पर आधारित होता है। ब्लड ग्रुप 'O' के लोगों को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है, यानि वे किसी भी ब्लड ग्रुप के लोगों को अपना रक्त दे सकते हैं।