Correct Answer: (1) खरीफ
Solution:इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। खरीफ फसलों को जून-जुलाई में बोया जाता है और अक्टूबर के आस-पास काट लिया जाता है। जैसे- धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूँगफली, मूँग, गन्ना।